'पीके' को पछाड़ 'टाइगर जिंदा है' बनी देश की सबसे ज्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म.
नई दिल्ली:
सलमान खान स्टारर 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज हुए 40 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. पिछले 6 हफ्तों में सलमान खान की एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने 337.62 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज यह फिल्म आमिर खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'पीके (2014)' का रिकॉर्ड तोड़, देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. बता दें, आमिर खान स्टारर पीके की लाइफलाइट नेट कमाई 337.72 करोड़ रु. रही है. 'टाइगर जिंदा है' इससे सिर्फ 10 लाख रु. पीछे है.
Padmaavat Box Office Collection Day 6: वीकडे पर 'पद्मावत' की बंपर कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन
मालूम हो कि इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म न आमिर की है और न ही सलमान खान की. लिस्ट में टॉप पर प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली 2' है, जिसने देशभर से 510 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे नंबर पर आमिर खान स्टारर 'दंगल' विराजमान है, जिसनें 374.53 करोड़ रु. बटोरे थे. लिस्ट में 'पीके' को पछाड़ 'टाइगर जिंदा है' तीसरी पोजिशन पर कब्जा करने को तैयार है. (यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट)
आमिर की फिल्म ने Tiger Zinda Hai को पछाड़ा, चार दिन में कर ली इतनी कमाई
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के पहले हफ्ते 206 करोड़, दूसरे हफ्ते 85.41 करोड़, तीसरे हफ्ते 27.34 करोड़, चौथे हफ्ते 10.87 करोड़, पांचवे हफ्ते 5.75 करोड रु. कमाए है. रिलीज के छठे हफ्ते 2.15 करोड़ रु (शुरुआती 5 दिन) बटोर लिए है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 337.62 करोड़ हो गई है.
VIDEO: सलमान खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Padmaavat Box Office Collection Day 6: वीकडे पर 'पद्मावत' की बंपर कमाई जारी, जानें अब तक का कलेक्शन
मालूम हो कि इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म न आमिर की है और न ही सलमान खान की. लिस्ट में टॉप पर प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली 2' है, जिसने देशभर से 510 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे नंबर पर आमिर खान स्टारर 'दंगल' विराजमान है, जिसनें 374.53 करोड़ रु. बटोरे थे. लिस्ट में 'पीके' को पछाड़ 'टाइगर जिंदा है' तीसरी पोजिशन पर कब्जा करने को तैयार है. (यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट)
आमिर की फिल्म ने Tiger Zinda Hai को पछाड़ा, चार दिन में कर ली इतनी कमाई
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के पहले हफ्ते 206 करोड़, दूसरे हफ्ते 85.41 करोड़, तीसरे हफ्ते 27.34 करोड़, चौथे हफ्ते 10.87 करोड़, पांचवे हफ्ते 5.75 करोड रु. कमाए है. रिलीज के छठे हफ्ते 2.15 करोड़ रु (शुरुआती 5 दिन) बटोर लिए है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 337.62 करोड़ हो गई है.
VIDEO: सलमान खान से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं