आमिर खान की 'दंगल' से आगे निकली सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है'
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर, एक के बाद एक रिकॉर्ड्स बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं और इसके खाते में 286 करोड़ रु. आ चुके हैं. जल्द ही यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सलमान-कैटरीना की यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी रिकॉर्ड बना रही है. एक्शन से भरपूर यह फिल्म फिजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
'सुल्तान' को टक्कर देने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
Tiger Zinda Hai ने मारी बाजी, 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' और 'दंगल' को दिया धोबी पछाड़
एक नजर फिजी की टॉप-5 बॉलीवुड फिल्मों पर
1- 'टाइगर जिंदा है': कमाई (392,502 डॉलर)
2- 'दंगल': कमाई (343,262 डॉलर)
3- 'गोलमाल अगेन': कमाई (339,907 डॉलर)
4- 'प्रेम रतन धन पायो': कमाई (321,723 डॉलर)
5- 'दिलवाले': कमाई (308,074 डॉलर)
Tiger Zinda Hai बनी 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 423Cr बटोरकर भी नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड
'टाइगर जिंदा है' में हुई ये Mistakes, क्या आपने किया Notice?
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही थी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'सुल्तान' को टक्कर देने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि 'टाइगर जिंदा है' फिजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और यह फिजी में सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी हैं. सलमान खान की इस फिल्म ने आमिर खान स्टारर 'दंगल (2016)', अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन (2017)', 'प्रेम रतन धन पायो (2015)' और शाहरुख खान की 'दिलवाले (2015)' को पीछे छोड़ लिया है.#TigerZindaHai sets a NEW RECORD... Emerges HIGHEST GROSSER EVER in Fiji... Check out TOP 5 grossers...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2018
1 #TZH Fiji$ 392,502
2 #Dangal Fiji$ 343,262
3 #GolmaalAgain Fiji$ 339,907
4 #PRDP Fiji$ 321,723
5 #Dilwale Fiji$ 308,074@Rentrak
Tiger Zinda Hai ने मारी बाजी, 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' और 'दंगल' को दिया धोबी पछाड़
एक नजर फिजी की टॉप-5 बॉलीवुड फिल्मों पर
1- 'टाइगर जिंदा है': कमाई (392,502 डॉलर)
2- 'दंगल': कमाई (343,262 डॉलर)
3- 'गोलमाल अगेन': कमाई (339,907 डॉलर)
4- 'प्रेम रतन धन पायो': कमाई (321,723 डॉलर)
5- 'दिलवाले': कमाई (308,074 डॉलर)
Tiger Zinda Hai बनी 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, 423Cr बटोरकर भी नहीं तोड़ पाई इसका रिकॉर्ड
मालूम हो कि, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर डाली है. जल्द ही फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.
'टाइगर जिंदा है' में हुई ये Mistakes, क्या आपने किया Notice?
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही थी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं