विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

Tiger Shroff ने खोला राज, सोने से पहले रोज देखता था इस एक्टर का वीडियो

टाइगर श्रॉफ 'वॉर' फिल्म में ऋतिक रोशन से टक्कर के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

Tiger Shroff ने खोला राज, सोने से पहले रोज देखता था इस एक्टर का वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने खोला दिलचस्प राज
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ 'वॉर' फिल्म में ऋतिक रोशन से टक्कर के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. लेकिन टाइगर श्रॉफ ने एक बहुत ही दिलचस्प राज खोला है. मिड-डे से बातचीत में टाइगर श्रॉफ ने बताया है कि वे 'वॉर (War)' फिल्म में जोरदार डांस करने के लिए इस एक्टर के वीडियो रोज रात को सोने से पहले देखते थे. यह एक्टर कोई और नहीं है, ऋतिक रोशन ही हैं. टाइगर श्रॉफ कई मौकों पर ऋतिक रोशन को अपनी इंस्पिरेशन बता चुके हैं, और उनके साथ डांस करने के मौके में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. 

कपिल शर्मा के कोस्टार ने उड़ाया नवजोत सिंह सिद्धू का मजाक तो अर्चना पूरन सिंह का यूं आया रिएक्शन

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बताया कि अगर उनके और ऋतिक रोशन के डांस में कुछ समानता नजर आए तो यह सिर्फ संयोगवश ही है, और टाइगर श्रॉफ ने बताया कि उन्होंने ऋतिक के मूव्ज को अच्छे से स्टडी भी किया है. टाइगर श्रॉफ ने बताया, 'मैं सोच-समझकर फैसला लिया. जैसे, मैं जानता हूं कि मैं उनकी तरह डांस करना चाहता था. इसलिए मैं रोज रात को सोने से पहले ऋतिक रोशन का एक सॉन्ग देखकर सोता था. मैं सोते समय उसी स्टेप के बारे में सोचा करता था. ताकि अगले दिन मैं उसे रिक्रिएट कर सकीं. यही मेरी ट्रेनिंग थी.'

चिन्मयानंद केस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, Tweet कर कहा-रेप के कोई चार्ज...

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से पहली मुलाकात के बारे में कहा, 'मेरी उनसे पहली मुलाकात 2006 में थी, जब वे सुपरस्टार थे और मैं 14 साल का था. एक दोस्त मुझे उनके जिम लेकर गया था. वे मुझे देखकर खुश हुए क्योंकि वे किंग अंकल के समय से ही मुझे जानते हैं. उस समय मैं बहुत छोटा था, इसलिए कोई याद बाकी नहीं थी. अगली मुलाकात हमारी अवॉर्ड शो में हुई, उन्होंने मुझे बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा और हम दोनों ने एक साथ डांस भी किया.'

देखें Video:

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: