विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन और दिशा पटानी की फेक न्यूज पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बेवकूफाना अफवाह है

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन खबरों को पूरी तरह ‘बेवकूफाना’ बताकर खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि रितिक रोशन के फ्लर्ट करने से तंग आकर दिशा पटानी ने एक फिल्म छोड़ दी है.

टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन और दिशा पटानी की फेक न्यूज पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बेवकूफाना अफवाह है
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन खबरों को पूरी तरह ‘बेवकूफाना’ बताकर खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि रितिक रोशन के फ्लर्ट करने से तंग आकर दिशा पटानी ने एक फिल्म छोड़ दी है. दिशा और टाइगर के अफेयर की खबरें चलती रहती हैं. ऐसी खबरें हैं कि दिशा ने रितिक और टाइगर की अगली फिल्म छोड़ दी है क्योंकि रितिक उनके साथ फ्लर्ट करते थे. इस बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक हिस्सा है. ना केवल रितिक सर बल्कि हर कलाकार इसका सामना करता है. एक बार लाइमलाइट में आने के बाद आप आसानी से निशाना बन जाते हो. यह बहुत ही बेवकूफाना अफवाह है. मैं उन दोनों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, वे ऐसे नहीं हैं. वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं.’’

सलमान खान ने 'चुलबुल पांडे' के अंदाज में किया Dabangg 3 का ऐलान, 'दबंग' को पूरे हुए 8 साल

इससे पहले दिशा पटानी ने इन खबरों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘बचकाना’’ और ‘‘गैरजिम्मेदाराना अफवाह’’ बताया था तथा रितिक को एक ‘‘गरिमापूर्ण’’ व्यक्ति बताया था. टाइगर माचो की नई श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. ‘‘बागी 2’’ के अभिनेता ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी कि यशराज बैनर की अगली फिल्म में उनका और रितिक का साथ में डांस होगा या नहीं. अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. 

सुनील ग्रोवर 'बीड़ी जलईले' पर खुद को रोक नहीं पाए, डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने खूब लगाए ठुमके- देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘उनके (रितिक) साथ काम करने का मेरा पुराना सपना रहा है. वह मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं एक अभिनेता, एक इंसान के तौर पर उन्हें देखते हुए बढ़ा हुआ हूं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनसे बहुत कुछ सीखूंगा. हम अक्तूबर से शूटिंग शुरू कर रहे हैं.’’ टाइगर ने उन अफवाहों को भी खारिज किया कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं और कहा कि फिल्म निर्माता से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की. टाइगर स्क्रीन पर अगली बार ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’’ में दिखेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com