
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर श्रॉफ ने फेक न्यूज पर लगाई रोक
ऋतिक-दिशा से जुड़ी खबर को बताया वेबकूफाना
टाइगर और ऋतिक जल्द ही शुरू करेंगे शूटिंग
सलमान खान ने 'चुलबुल पांडे' के अंदाज में किया Dabangg 3 का ऐलान, 'दबंग' को पूरे हुए 8 साल
इससे पहले दिशा पटानी ने इन खबरों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘बचकाना’’ और ‘‘गैरजिम्मेदाराना अफवाह’’ बताया था तथा रितिक को एक ‘‘गरिमापूर्ण’’ व्यक्ति बताया था. टाइगर माचो की नई श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. ‘‘बागी 2’’ के अभिनेता ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी कि यशराज बैनर की अगली फिल्म में उनका और रितिक का साथ में डांस होगा या नहीं. अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है.
सुनील ग्रोवर 'बीड़ी जलईले' पर खुद को रोक नहीं पाए, डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने खूब लगाए ठुमके- देखें Video
उन्होंने कहा, ‘‘उनके (रितिक) साथ काम करने का मेरा पुराना सपना रहा है. वह मेरे लिए सबकुछ हैं. मैं एक अभिनेता, एक इंसान के तौर पर उन्हें देखते हुए बढ़ा हुआ हूं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं उनसे बहुत कुछ सीखूंगा. हम अक्तूबर से शूटिंग शुरू कर रहे हैं.’’ टाइगर ने उन अफवाहों को भी खारिज किया कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं और कहा कि फिल्म निर्माता से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की. टाइगर स्क्रीन पर अगली बार ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’’ में दिखेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं