विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2020

टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग 'Unbelievable' का टीजर रिलीज, सेंसेशनल अंदाज में नजर आए एक्टर- देखें Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने पहले गाने का टीजर रिलीज कर दिया है.देखें वायरल Video

टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग 'Unbelievable' का टीजर रिलीज, सेंसेशनल अंदाज में नजर आए एक्टर- देखें Video
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के गाने का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में गायक के रूप में अपने डेब्यू ट्रैक 'अनबिलिवेबल' (Unbelievable) का मोशन पोस्टर जारी किया था और दर्शक अभी से पूरा गाना देखने के लिए उत्सुक हैं. अब, इस उत्साह का स्तर बढ़ाते हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने आज 'अनबिलिवेबल' (Unbelievable) का टीजर रिलीज कर दिया है. टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा: हे गाइज ये मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है. आशा करता हूं कि ये आपको पसंद आएगा."

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने 'चूड़ियां' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

'अनबिलिवेबल' (Unbelievable) के टीजर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बेहद सेंसेशनल अंदाज में नजर आ रहे है. जहां वह अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं. एक रॉकस्टार की तरह नजर आ रहे अभिनेता, अब केवल वह नहीं है जो युवा एक्शन स्टार के साथ-साथ अपने डांस के लिए जाने जाते है, बल्कि अब वह बतौर सिंगर आपका दिल चुराने के लिए तैयार है. 

अक्षय कुमार ने बेयर ग्रिल्स से खोला राज, बोले- हर रोज गोमूत्र का सेवन करता हूं, क्योंकि...देखें Video

बिग बैंग म्यूजिक के साथ सहयोग करते हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस ट्रैक को पेश किया है- #YouAreUnbelievable इस ट्रैक को डी जी मायने और अवितेश द्वारा बेहद खूबसूरती से लिखा गया है जिसे टाइगर ने अपनी आवाज दी है. पुनीत मल्होत्रा ​​ने इस गाने का निर्देशन किया है, परेश ने कोरियोग्राफी की है र संथा डीओपी हैं. 'अनबिलिवेबल' बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर नाचते और गाते हुए दिखाई देंगे. गाना 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com