विज्ञापन

बॉलीवुड की फिल्में जब 3 दिन में थिएटरों से हो रही हवा तो साउथ की इस फिल्म ने पूरे किए 25 दिन, कमाए 200 करोड़

बॉलीवुड जब बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मके लिए तरस रहा है और फिल्में तीन दिन में ही सिनेमाघरों से गायब हो रही हैं. वहीं साउथ की इस फिल्म ने ना सिर्फ सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे कर लिए हैं बल्कि 200 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है.

बॉलीवुड की फिल्में जब 3 दिन में थिएटरों से हो रही हवा तो साउथ की इस फिल्म ने पूरे किए 25 दिन, कमाए 200 करोड़
बॉलीवुड जब हो रहा पस्त, साउथ इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बल्ले बल्ले
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म थुडरुम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. जहां बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में तीन दिन में थिएटरों से गायब हो रही हैं, वहीं इस साउथ इंडियन फिल्म ने 25 दिन पूरे कर लिए हैं और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. तरुण मूर्ति निर्देशित क्राइम थ्रिलर थुडरुम मलयालम सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है, जो न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है.

थुडरुम ने 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की और पहले वीकेंड में 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. 21 दिनों में फिल्म ने भारत में 105.89 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिसमें केरल में अकेले 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई शामिल है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 17वें दिन ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था और अब तक 211 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.

थुडरुम फिल्म का ट्रेलर

थुडरुम का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसने न केवल अपना बजट वसूल किया, बल्कि जबरदस्त मुनाफा भी कमाया है. थुडरुम ने मोहनलाल की ही फिल्म एल2: एम्पुरान को पीछे छोड़कर मलयालम सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया है.

मोहनलाल की थुडरुम की सफलता का श्रेय इसके दमदार कथानक, मोहनलाल और शोभना की शानदार अभिनय जोड़ी, और ग्रामीण जीवन व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के यथार्थवादी चित्रण को दिया जा रहा है. अब सवाल यह है कि क्या यह फिल्म मंजुम्मेल बॉयज (242 करोड़) को पीछे छोड़ पाएगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com