
अक्सर हम आपको ऐसी सेलिब्रिटीज की तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है और इन तस्वीरों को देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि यह आखिर कौन हैं? तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की तीन दिग्गज एक्ट्रेसेज की तस्वीर जिसमें एक ही फ्रेम में यह तीनों चीयर लीडर बनी क्रिकेट टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं और इन्हें देखकर आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये कौन हैं. एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त की मां थीं.
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कौन
इंस्टाग्राम पर bombaybasanti नाम से बने पेज पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई हैं. इसमें व्हाइट शर्ट और व्हाइट स्कर्ट पहने 3 एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. सिर पर तीनों ने टोपी लगाई है और यह क्रिकेट मैच के दौरान टीम को सपोर्ट कर रह थीं. क्या आप अंदाजा लगा पाए हैं कि ये कौन हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि यह तीनों ही दिग्गज एक्ट्रेस थीं. लेफ्ट साइड पर संजय दत्त की मां नरगिस, बीच में वैजयंती माला और राइट साइड सुरैया हैं, तीनों तस्वीर में बेहद ही प्यारी लग रही हैं.
वैजयंती माला सुरैया और नरगिस दत्त का करियर
बता दें कि नरगिस दत्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. उनकी फिल्म मदर इंडिया को ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया था. इसके अलावा वह आवारा, श्री 420 जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं वैजयंती माला ने 1955 में देवदास फिल्म में चंद्रमुखी का आईकॉनिक किरदार निभाया था. इसके अलावा वह नया दौर, मधुमती, संगम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज भी वह भरतनाट्यम डांसर के रूप में लोगों को शिक्षा देती हैं. सुरैया सुरैया न केवल एक्ट्रेस बल्कि एक सिंगर भी रही थीं, उन्होंने मिर्जा गालिब, अनमोल घड़ी, दिल्लगी, श्यामा जैसी कई फिल्मों में काम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं