विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

बॉयफ्रेंड को नहीं था पता कि गर्लफ्रेंड है फिल्म स्टार! प्रेग्नेंसी के बाद रचाई शादी- जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

इस स्टार के पति को पता नहीं था कि वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने के बाद पार्टनर ने उनकी फिल्में देखना शुरू की थी.

बॉयफ्रेंड को नहीं था पता कि गर्लफ्रेंड है फिल्म स्टार! प्रेग्नेंसी के बाद रचाई शादी- जानिए कौन है ये एक्ट्रेस
आमला पॉल की असली पहचान से अंजान थे पति जगत
नई दिल्ली:

साल 2023 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म भोला में छोटा लेकिन असरदार किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने पति जगत देसाई के साथ डेटिंग के दिनों से जुड़ी कुछ बातें शेयर की, जिस वजह से अमाला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने के बाद अमाला ने पति और डेटिंग लाइफ को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं. अमाला के पति जगत को पता नहीं था कि वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने के बाद पार्टनर ने उनकी फिल्में देखना शुरू किया था.

गोवा में हुई थी मुलाकात

एक्ट्रेस ने बताया कि जगत देसाई से उनकी मुलाकात गोवा में हुई थी. अमाला ने बताया कि जगत गुजरात के हैं, लेकिन वह स्थाई रूप से गोवा में ही रहते थे. मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने जगत के साथ अपना एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने मुलाकात के दौरान बताया था कि वह केरल से हैं, लेकिन साउथ-इंडियन फिल्म ज्यादा नहीं देखने की वजह से जगत उन्हें पहचान नहीं पाई. डेटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्रेगनेंट हो गई और बिना किसी हिचकिचाहट के दोनों शादी के बंधन में बंध गए.


प्रेगनेंसी के बाद पार्टनर ने देखी फिल्में

जेएफडब्ल्यू मूवी एवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने के बाद अमाला ने बताया कि पार्टनर जगत ने प्रेगनेंसी के बाद उनकी फिल्में देखना शुरू की थी, जगत ने एक-एक कर के अमाला की सारी फिल्में देखी. अमाला को रेड कार्पेट और मंच पर बोलते हुए देखकर जगत काफी सरप्राइज हुए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 8 महीने की प्रेगनेंट थी तो उनसे पूछा गया कि वह रेड कार्पेट्स को फिर से लाइव कब देख पाएंगी. एक्ट्रेस ने तुरंत से जवाब दिया था बहुत जल्द हालांकि, तभी फिल्म 'लेवल क्रास' रिलीज भी नहीं हुई थी. अवॉर्ड मिलने के बाद अमाला ने भगवान को धन्यावाद कहने के बाद फिल्म लेवल क्रॉस के निर्देशक अरफाज का भी शुक्रिया अदा किया.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com