Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऋतिक का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता है जो बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा हैंडसम और डैशिंग होते जा रहे हैं. करोड़ों दिलों की धड़कन रहे ऋतिक को बॉलीवुड का गॉड ऑफ ग्रीक भी कहा जाता है. हरी हरी आंखें, चार्मिग लुक और फिट बॉडी के लिए एक तरफ दुनिया उन पर जान छिड़कती है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ कई सालों तक अकेलेपन, परेशानियों और डिप्रेशन से घिरा रही.
डिप्रेशन के शिकार थे ऋतिक
स्क्रीन पर जहां ऋतिक चार्मिंग और कॉन्फिडेंट नजर आते हैं, वहीं पर्दे के पीछे उनके स्ट्रगल को कम लोग ही जानते हैं. इस स्ट्रगल की एक बड़ी वजह उनका डिप्रेशन में चला जाना बताया जाता है. ये वह समय था जब वो वॉर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. आखिर उसे वक्त ऐसा क्या हुआ था चलिए आपको बताते हैं.
ट्रेनर ने किया था खुलासा
ऋतिक रोशन के पर्सनल ट्रेनर ने एक पॉडकास्ट शो में ये खुलासा किया था कि ऋतिक डिप्रेशन के शिकार हो गए थे. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दरअसल, 'वॉर' की शूटिंग के दौरान बेहतर फिजिक पाने के चक्कर में उन्होंने अपनी सेहत को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें एड्रेनल फटीग (Adrenal Fatigue) की समस्या से जूझना पड़ा था.
कंगना से विवाद
सबसे पहले कंगना रनौत से अफेयर और फिर ब्रेकअप का मामला सामने आया था. दोनों के बीच विवाद की शुरुआत साल 2016 में हुई. कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में उनके लिए ‘सिली एक्स' शब्द का इस्तेमाल किया था और इसके बाद ऋतिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था. यह मामला कई सालों तक चला.
लंबे रिश्ते के बाद तलाक
ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन से शादी की थी. लेकिन पर्सनल रीजंस के चलते 14 साल बाद 2014 में दोनों का तलाक हो गया. इस तलाक की वजह का आज तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि आज भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है और दोनों ही अपने बेटों की साथ मिलकर परवरिश कर रहे हैं.
12 साल छोटी सबा से अफेयर
इसके बाद जब ऋतिक खुद से 12 साल छोटी सबा आजाद के साथ नजर आए तो उनके अफेयर की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि दोनों के रिश्ते को परिवार से मंजूरी मिल चुकी है और हर इवेंट पर दोनों साथ नजर आते हैं. ऋतिक और सबा अक्सर एक साथ नजर आते हैं और सब आपके लिए ऋतिक का प्यार और केयर तस्वीरों में साफ दिखाई भी देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं