विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

हर फिल्म की शूटिंग से पहले मंदिर जाता है ये स्टार, अब रावण के किरदार के लिए इस सिद्धपीठ के करेगा दर्शन

ये स्टार साउथ का एक बड़ा नाम है और कई हिट फिल्में भी दे चुका है. अब ये बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म में एक जबरदस्त किरदार के साथ पर्दे पर उतरने वाला है.

हर फिल्म की शूटिंग से पहले मंदिर जाता है ये स्टार, अब रावण के किरदार के लिए इस सिद्धपीठ के करेगा दर्शन
जल्द रामायण की शूटिंग शुरू करेंगे यश
Social Media
नई दिल्ली:

ब्लॉकबस्टर KGF के लिए मशहूर पैन-इंडिया स्टार यश आने वाले हफ्ते में मुंबई में ‘रामायण पार्ट 1' की शूटिंग में शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस महाकाव्य के साथ अपनी यात्रा की शुभ शुरुआत करने के लिए यश सबसे पहले उज्जैन में प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में जाकर दिव्य आशीर्वाद लेंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी भी हैं. यश हर नई फिल्म प्रोजेक्ट की शुरुआत मंदिर में दर्शन करके करते हैं.

इस बार मंदिर में उनका जाना उनके किरदार से भी जुड़ा है क्योंकि ‘रामायण पार्ट 1' में एक्टर का निभाया गया किरदार रावण, महादेव का भक्त था. एक अहम किरदार निभाने के अलावा, यश मल्होता के प्राइम फोकस स्टूडियो के साथ अपने बैनर मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. एक को-प्रोड्यूसर के तौर पर वह इस ड्रीम प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं पर टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अप्रैल के आखिर से अपने सीन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ​​इस सिनेमाई महाकाव्य को सपोर्ट कर रहे हैं, जिसे आज तक भारतीय सिनेमा का सबसे प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन जाने माने फिल्ममेकर नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसमें समृद्ध कहानी, लेटेस्ट तकनीक और वर्ल्डवाइड दर्शकों के लिए पौराणिक शैली को फिर से पेश करने के लिए एक सिनेमाई विजन है.

‘रामायण पार्ट 1' दिवाली 2026 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद ‘रामायण पार्ट 2' दिवाली 2027 पर रिलीज होगी. इस बीच, यश के पास ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' भी पाइपलाइन में है. फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में शेयर किया कि यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.

कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों में लिखी और शूट की गई पहली बड़े पैमाने के भारतीय प्रोजेक्ट के रूप में ‘टॉक्सिक कल्चर का मिक्स है. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कई अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा. फिल्म को डायरेक्ट गीतू मोहनदास ने किया है जो अपनी इमोशनल और अवॉर्ड विनिंग फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com