
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को तो हम सभी जानते हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया और इसके लिए उन्होंने लंबी लड़ाई भी लड़ी, लेकिन क्या आप जानते हैं एक साउथ एक्ट्रेस भी ऐसी हैं, जो 23 साल की उम्र में ही तीन बच्चों की मां बन गई हैं. जी हां, इन्होंने तीन बच्चे अडॉप्ट किए हैं और अपनी इन बच्चियों के साथ वह ढेर सारी तस्वीर भी शेयर करती हैं, जिसे देखकर आपका मन भी खुश हो जाएगा और उनके इस जेस्चर को आप भी खूब सराहेंगे.
23 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां बनी ये एक्ट्रेस
जिस साउथ इंडियन एक्ट्रेस की हम बात करें वह कोई और नहीं बल्कि पुष्पा 2 में अपने सिजलिंग डांस नंबर किसक से दर्शकों को इंप्रेस करने वाली श्री लीला हैं, जो मात्र 23 साल की हैं, लेकिन 23 साल की उम्र में ही उन्होंने ऐसा काम कर दिया जिससे हर जगह उनकी तारीफ हो रही हैं.
दरअसल, हाल ही में श्री लीला ने एक बच्ची को अडॉप्ट किया हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इससे पहले साल 2022 में 21 साल की उम्र में ही श्री लीला दो दिव्यांग बच्चों की मां बनी थीं, उनके बच्चों के नाम गुरु और शोभिता हैं. जिन्हें उन्होंने अनाथालय से गोद लिया था, हाल ही में उन्होंने अपने घर में एक और बच्चे का स्वागत किया हैं.
श्रीलीला का वर्क फ्रंट
श्री लीला के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह पुष्पा 2 में अपने सिजलिंग डांस नंबर किसक की वजह से घर-घर में मशहूर हुईं और जल्दी वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आशिकी 3 में भी नजर आने वाली हैं, यह श्री लीला का बॉलीवुड डेब्यू होगा. हालांकि, इससे पहले 2019 में वह कन्नड़ फिल्म किस से अपना साउथ डेब्यू कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया हैं. श्री लीला एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और 2021 में उन्होंने अपनी एमबीबीएस की डिग्री भी पूरी की हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं