विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

टूटे दांत में स्माइल वाली बच्ची ने सुने थे सांवले रंग पर ताने तो दूसरी अब हैं बॉलीवुड से गुमनाम, नाम बताएंगे तो कहलाएंगे उस्ताद

बाजीगर देख बहुत से फैन्स के दिल में 'कुछ कुछ होता है' और जिनके 'इश्क' में सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आने वाले फैन्स कहते हैं 'जब प्यार किया तो डरना क्या.' टूटे दांत दिखाकर खुल कर बहन को गोद में लिए हंस रही इस एक्ट्रेस को क्या पहचान पाए आप?

टूटे दांत में स्माइल वाली बच्ची ने सुने थे सांवले रंग पर ताने तो दूसरी अब हैं बॉलीवुड से गुमनाम, नाम बताएंगे तो कहलाएंगे उस्ताद
क्या इन दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम बता पाएंगे आप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बहनों की ये क्यूट जोड़ी को क्या आपने पहचाना. चलिए छोटी वाली तो कुछ कम फेमस हैं लेकिन बड़ी बहन का सिक्का तो बॉलीवुड में बरसों चलता रहा है. जिनकी गहरी आंखों में एक्टिंग का संसार ही समाया हुआ लगता है. काली काली आंखों की चमक ने बॉलीवुड को कई खुशनुमा पलों से बड़े पर्दे को नवाजा भी है. क्या अब भी आप इस एक्ट्रेस को नहीं पहचाने. जी, जनाब ये वही एक्ट्रेस हैं जिनकी अदाओं की बाजीगरी देख बहुत से फैन्स के दिल में कुछ कुछ होता है. और, जिनके इश्क में सिनेमा हॉल तक खिंचे चले आने वाले फैन्स कहते हैं जब प्यार किया तो डरना क्या. बहन के साथ शानदार केमिस्ट्री रखने वाली ये एक्ट्रेस है काजोल. काजोल की एक्टिंग का लोहा उनके फैन्स ही नहीं बल्कि हर स्टार मानता है.

काजोल का फैमिली बैकग्राउंड भी पूरी तरह से फिल्मी है. मां तनुजा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस रही हैं. जबकि पिता शोमू मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर थे. तनुजा और शोमू मुखर्जी दोनों ही फिल्मी परिवार से हैं. तनुजा की बहन नूतन भी बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक है.

काजोल ने लंबे अफेयर के बाद 1999 में अजय देवगन से शादी की थी. काजोल दो खूबसूरत और प्यारे बच्चों की मां भी हैं. उनकी बेटी का नाम है न्यासा और बेटे का नाम है युग.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com