Jeetendra 40 Year Old Movie: बॉलीवुड में आज महंगे बजट की फिल्में बनना आम बात हो गई है. वहीं जितना महंगा बजट कमाई भी उतनी ही करते हुए फिल्म को हिट होना पड़ता था. लेकिन एक ऐसा दौर था जब सुपरस्टार्स की फिल्मों की कम बजट में कई गुना कमाई हासिल हो जाती थी. इनमें पहला सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना से लेकर धर्मेंद्र का नाम शामिल है. लेकिन 1984 में आई एक फिल्म ने उनके स्टारडम को हिला डाला था, जो कि उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म के हीरो अमिताभ बच्चन या राजेश खन्ना नहीं बल्कि सुपरस्टार जीतेंद्र थे.
फिल्म का नाम था तोहफा, जिसे कोवेलामुडी राघवेंद्र ने डायरेक्ट किया था. लीड रोल में जीतेंद्र के अलावा जया प्रदा और श्रीदेवी नजर आई थीं. फिल्म का बजट 2 से 4 करोड़ के बीच रिपोर्ट्स में बताया जाता है. जबकि 13 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने किया था, जो 2024 के समय में 200 करोड़ के बराबर है. वहीं नेट कलेक्शन 9 करोड़ के लगभग 40 करोड़ हुआ था.
कहानी दो बहनों जानकी और ललिता की थी, जिन्हें एक ही लड़के राम से प्यार हो जाता है. लेकिन जब ललिता को पता चलता है तो वह अपना प्यार कुर्बान कर देती है. यह 1982 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म देवता फिल्म का रिमेक थी. इसे 32वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में तीन नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें बेस्ट कॉमिक एक्टर, बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट लिरिक्स का नाम शामिल था.
1984 में तोहफा के अलावा जीतेंद्र और राजेश खन्ना की मकसद, धर्मेंद्र की राज तिलक, अमिताभ बच्चन की शराबी और इंकलाब, राजेश खन्ना की धर्म और कानून, राजेश खन्ना की आवाज औरआशा ज्योति, मिथुन चक्रवर्ती की कसम पैदा करने वाले की, दिलीप कुमार की मशाल रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं