विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2023

ये है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सक्सेसफुल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप

एसएस राजामौली, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी या राजकुमार हिरानी को नहीं, बल्कि भारत के सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर का टैग धर्मा प्रोडक्शंस के टॉप बॉस को जाता है.

ये है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सक्सेसफुल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप
करन जौहर
नई दिल्ली:

यह बहस कि किसी फिल्म की सक्सेस में किसका कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा होता है - स्टार या डायरेक्टर - उतनी ही पुराना है जितना कि सिनेमा. जब से 1910 के दशक में पहली बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर फिल्में शुरू हुईं कुछ लोग कहते हैं कि एक्टर्स क्रेडिट डिजर्व करते हैं. इससे लगता है कि कैसे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे लोगों ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं. दूसरी तरफ एसएस राजामौली और राजकुमार हिरानी जैसे फिल्म मेकर्स ने भी ऐसा किया है भले ही उनकी फिल्मों में कोई भी स्टार हो. लेकिन एक ऐसा डायरेक्टर है जिसने हमेशा हिट फिल्में दी हैं और सभी ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और इस वजह से वह भारत के सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं.

कौन हैं भारत के सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर ?

एसएस राजामौली, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी या राजकुमार हिरानी को नहीं, बल्कि भारत के सबसे अमीर फिल्म डायरेक्टर का टैग धर्मा प्रोडक्शंस के टॉप बॉस करन जौहर को जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर और डायरेक्टर की संपत्ति $200 मिलियन (1700 करोड़ रुपये) से ज्यादा है जो उन्हें अन्य सभी बड़े नामों से ज्यादा अमीर बनाती है. एक वेब पोर्टल के मुताबिक हिरानी 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इनके बाद भंसाली हैं जिनकी प्रॉपर्टी 900 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एसएस राजामौली 200 करोड़ रुपये से कम की प्रॉपर्टी के साथ भारत के सबसे अमीर गैर-बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हैं.

बॉक्स ऑफिस पर करन जौहर का बेदाग रिकॉर्ड

करन जौहर 25 साल से फिल्में बना रहे हैं और अब तक उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं. असल में उनके डायरेक्शन में बनी सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. डायरेक्टर के तौर पर उनका सफर 1998 में कुछ कुछ होता है से शुरू हुआ. इस फिल्म ने 107 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद उन्होंने 2001 में कभी खुशी कभी गम (136 करोड़ रुपये), 2006 में कभी अलविदा ना कहना (113 करोड़ रुपये), 2010 में माई नेम इज खान (223 करोड़ रुपये), 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर (109 करोड़ रुपये) में काम किया. 2016 में ऐ दिल है मुश्किल (240 करोड़ रुपये) और हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (355 करोड़ रुपये) ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. कमाल की बात ये है कि उनकी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म - SOTY - में नई स्टार कास्ट थी लेकिन डायरेक्टर फिर भी एक हिट देने में कामयाब रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com