
फोटो में श्रीदेवी के साथ दिख रहा यह बच्चा अब बड़ा होकर सिनेमा का सुपरस्टार है. यह आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की फेहरिस्त में शुमार है. पहली ही फिल्म से यह बच्चा स्टार बन गया. एक्टिंग के साथ ही लोग इसकी डांसिंग के भी फैन बन गए हैं. इसकी पहली ही फिल्म ना सिर्फ सुपरहिट हुई बल्कि अवॉर्ड्स भी मिलें. इस बच्चे के पापा भी सिनेमा के बड़े एक्टर रह चुके हैं. क्या आप इस बच्चों को पहचान पाए? अगर नहीं पहचान पाए तो चलिए आपको बताते हैं कि ये बच्चा आखिर है कौन, यह बच्चा सुपरस्टार ऋतिक रोशन हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू 1986 की फिल्म 'भगवान दादा' से की थी. रजनीकांत और श्रीदेवी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक रोशन ने अहम रोल निभाया था. ऋतिक के नाना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके पिता राकेश रोशन भी नजर आए थे. फिल्म का संगीत उनके चाचा राजेश रोशन ने दिया था. फिल्म में वह गोविंदा की भूमिका में थे. वहीं श्रीदेवी ने गीता का रोल प्ले किया था यह उसी फिल्म का फोटो है.
बता दें कि ऋतिक को बचपन में बात करने में परेशानी थी. वह हकला कर बात करते थे. उनकी हाथ में छह उंगलियां हैं, जिसको लेकर स्कूल में बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे. ऋतिक इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर. एक्शन और ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2' में ऋतिक के अलावा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. दोनों डांसिंग में एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे. दोनों ही शानदार एक्टर हैं और दोनों के बीच यह मुकाबला देखना दिलचस्प होगा. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं