विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

दूसरों को बनाया सुपरस्टार पर अपने ही बेटे को स्टार नहीं बना पाया इस एक्टर का पिता, फोटो में दिख रहे इस लड़के को पहचाना क्या?

इस बच्चे के पिता ने कई एक्टर्स को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बनाया, लेकिन अफसोस की बात रही कि अपने ही बेटे को वो पहचान नहीं नहीं दिला पाए, जिसके वो हकदार थे.

दूसरों को बनाया सुपरस्टार पर अपने ही बेटे को स्टार नहीं बना पाया इस एक्टर का पिता, फोटो में दिख रहे इस लड़के को पहचाना क्या?
कौन है फोटो में दिख रहा ये लड़का?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स की भरमार है, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड से मिलवाने जा रहे हैं, जो अब फैंस का सबसे चहेता एक्टर बन चुका है. कॉमेडी हो रोमांस हो या फिर सीरियस किरदार इस एक्टर ने हर रोल को बखूबी निभाया है. बॉलीवुड में इनका डेब्यू सबसे धमाकेदार रहा है. अगर अब भी आप तस्वीर में नजर आ रहे इस क्यूट से बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो हिंट के लिए बता देते हैं कि इन्होंने दो और पापुलर स्टार किड्स के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. यही नहीं इनके पिता  बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर भी हैं. 

एक ही लड़की ने किया था चार बार रिजेक्ट 

इस थ्रोबैक पिक्चर को जरा गौर से देखिए एक बच्चा शर्टलेस हुआ हाथ में कप लिया नजर आ रहा है और बहुत ही मासूमियत से कैमरे को देख रहा है. क्या आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा पाए कि यह बच्चा कौन है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन हैं.  इन्होंने अपनी पहली फिल्म से ऐसा धमाल मचाया है की लड़कियां 'तू है मेरा हीरो' कहकर पुकारने लगीं.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस एक्टर की लाखों लड़कियां दीवानी हैं उनका असल जिंदगी में अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल को देखकर पहली बार दिल धड़का था. जब वरुण को अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने नताशा को प्रपोज किया तो एक, दो नहीं बल्कि चार बार नताशा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. नताशा को मनाने में वरुण को काफी पापड़ बेलने पड़े. लेकिन फिर आखिरकार उन्होंने अपने प्यार को अपना हमसफर बना लिया.

ऐसा रहा वरुण धवन का करियर 

24 अप्रैल 1987  मुंबई में फेमस डायरेक्टर डेविड धवन और करुणा धवन के घर जन्मे वरुण धवन ने 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से डेब्यू किया, हालांकि उनका करियर थोड़ा उतार-चराव भरा रहा, लेकिन वरुण ने अपनी कॉमेडी और अपनी सीरियस एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. न सिर्फ हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, हीरो नं. 1 जैसी एंटरटेनिंग फिल्म की बल्कि बदलापुल और सुई धागा जैसी सीरियस फिल्म करके भी उन्होंने एक डिफरेंट इमेज क्रिएट की. वरुण अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे उनका नाम आलिया से लेकर तापसी पन्नू के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी की.

गौरतलब है कि वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने गोविंदा के साथ कई हिट फिल्में दी हैं , लेकिन जब उन्होंने अपनी फिल्म में वरुण को कास्ट किया तो बाप-बेटे की यह जोड़ी फ्लॉप रही. वरुण धवन भले ही स्टार हों, लेकिन उनका नाम आज भी  सुपरस्टार की श्रेणी में नहीं आता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com