विज्ञापन

कभी इडली बेचने की मिली थी सलाह, हीरोइन साथ काम करने के लिए कर देती थीं मना, अब करोड़ों में खेलता है ये बॉलीवुड एक्टर

एक समय था जब फोटो में नजर आ रहे इस बच्चे को बतौर एक्टर कोई सीरियसली नहीं लेता था. लेकिन एक समय ऐसा आया इसने शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ हिट फिल्में दीं.

कभी इडली बेचने की मिली थी सलाह, हीरोइन साथ काम करने के लिए कर देती थीं मना, अब करोड़ों में खेलता है ये बॉलीवुड एक्टर
Suniel Shetty Childhood Photo: फोटो में दिख रहा ये बच्चा कभी हुआ रिजेक्ट, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

इस फोटो में दिख रहे बच्चे की आज बॉलीवुड में धमक है. हर किसी के लिए इसका नाम ही काफी है. देश के हर कोने में इसकी अलग ही फैन फॉलोइंग है. लेकिन शुरुआत में अपनी पहचान बनाने के लिए इसे बड़े ही स्ट्रगल करने पड़े. एक समय तो ऐसा भी था, जब इस हीरो के साथ काम करने के लिए कोई हीरोइन ही राजी नहीं होती थीं. उन्हें फिल्में छोड़ खाना बेचने तक की सलाह मिलती लेकिन बिना टूटे और बिना हारे इस लड़के ने मेहनत जारी रखी और आज सालाना कमाई 100 करोड़ रुपये है. अगर अब भी आप नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अन्ना नाम से मशहूर सुनील शेट्टी हैं. सामान्य से दिखने वाले सुनील शेट्टी ने अपने टैलेंट के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है कि आज उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के टॉप मोस्ट स्टार्स में होती है. 

जबरदस्त फिल्मी करियर के बाद OTT में दी दस्तक

सुनील शेट्टी की सोलो फिल्में भले ही ज्यादा हिट न रही हों लेकिन कई बड़ी फिल्मों में उनकी एक्टिंग का जलवा देखने को मिला है. आजकल ओटीटी पर उनकी दूसरी पारी की शुरुआत चल रही है. हाल ही में आई 'धारावी बैंक' वेब सीरीज में उन्हें देखा गया था. उनका किरदार दर्शकों को एक बार फिर पसंद आया है.

एक्टिंग छोड़ इडली बेचने की मिली थी सलाह 

अन्ना यानी सुनील शेट्टी के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शुरू-शुरू में उनकी एक्टिंग स्किल्स देखकर उन्हें सलाह देने वालों की लाइन सी लगी रहती थी. एक राइटर और फिल्म क्रिटिक ने तो उन्हें वापस घर लौट जाने तक को कह दिया था. एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में खुद सुनील शेट्टी ने इसका खुलासा किया और बताया कि उस क्रिटिक ने कहा था कि उन्हें इडली बेचने के लिए वापस जाना चाहिए. फिल्में उनके बस की बात नहीं हैं.

लुक देखकर नहीं मिलती थी फिल्में

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में बताया कि शुरुआती दौर में उनके लुक को देखकर ज्यादातर जगह रिजेक्शन मिलता और कोई अपनी फिल्म नहीं देना चाहता था. ज्यादातर एक्ट्रेस भी उनके साथ काम करने से मना कर देती थी. हालांकि, ये बातें उन्हें मायूस नहीं बल्कि मोटिवेट करती थीं, बस वह अपनी मेहनत करना चाहते थे. सुनील शेट्टी के नाम धड़कन, मोहरा, बॉर्डर और मैं हूं ना जैसी सुपरहिट फिल्में दर्ज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com