बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं. जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए कई बड़ी परेशानियों का सामना किया था. इस लिस्ट में भाग्यश्री से लेकर शाहरुख खान तक का नाम आता है, लेकिन किसी से बचपन में ही अपने दो गुने उम्र के लड़के से प्यार कर लेना और सभी को मना कर लड़ झगड़ कर प्यार से शादी करने तक की मिसाल सिर्फ दिलीप कुमार और सायरा बानो को दी जाती है. दोनों की प्रेम कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी कठिन भी है. बता दें की आज दिलीप साहब को गुजरे हुए एक साल हो गया है. पहली डेथ एनिवर्सरी पर सायरा काफी मायूस हैं. एक वेब साइट को दिए इंटरव्यू में वे कहती हैं की वे दिलीप साहब को एक पल के लिए भी नहीं भूला पाईं हैं.
आपको बता दें की सायरा बानो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देखा जा सकता है की सायरा अपनी मां नसीम बानो के साथ तस्वीर खिंचवाती दिखाई दे रही हैं. सायरा की ये तस्वीर उनके फिल्मी करियर के चढ़ाव की है. बता दें का सायरा बानो ने 16 साल की उम्र से ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उनकी पहली फिल्म साल 1961 में आई जंगली थी. इस फिल्म में उनके साथ सम्मी कपूर नजर आए थे. इसके बाद एक से एक हिट फिल्म सायरा ने दी. जिसके चलते वे काफी पॉपुलर हो गई थीं.
Saira Banu with mother Naseem Banu pic.twitter.com/kNJpqymEba
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) September 16, 2019
आपको बता दें की सायरा दिलीप साहब को 12 साल की उम्र से पसंद करती थीं. वहीं जब दिलीप कुमार 44 साल के थे तो सायरा 22 की थीं, लेकिन बार बार मना करने के बाद भी सायरा सिर्फ दिलीप कुमार का नाम ही लेती थीं. सायरा अपने फैसले से कभी भी नहीं हटीं. उन्होंने दिलीप कुमार साहब की हर एक पसंद ना पसंद को अपना लिया था. सायरा ने उनके लिए उर्दू भी सीखी थी. सायरा के प्यार के आगे दिलीप कुमार भी हार गए और दोनों ने साल 1966 में शादी कर ली.
VIDEO: करण जौहर ने NDTV को बताया कि रणबीर कपूर उनके शो में क्यों नहीं होंगे? देखे पूरी बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं