
ब्लैक वारंट एक्टर जहान कपूर को अपने चचेरे भाई करीना कपूर और रणबीर कपूर की तरह लॉन्च नहीं किया गया. रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से डेब्यू किया, जबकि करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ रिफ्यूजी से अपनी शुरुआत की. शशि कपूर के पोते जिन्होंने अपनी पांचवीं फिल्म ब्लैक वारंट से स्टारडम का स्वाद चखा, से NDTV युवा में पूछा गया कि क्या उन्हें अपने सुपरस्टार चचेरे भाइयों को अपने आस-पास देखकर विरासत का बोझ महसूस होता है.
जहान ने जवाब में कहा, "मैं कहूंगा कि वे बहुत मेहनती हैं. इसलिए उन्होंने स्टारडम हासिल किया है. मैं उन्हें इंस्पिरेशन के सोर्स के रूप में देखता हूं. मुझे थोड़ी जलन होती है कि मुझे उनकी तरह काम करना है. लेकिन ज्यादातर मैं उन्हें इंस्पिरेशन के तौर पर देखता हूं."
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने चचेरे भाइयों के स्टारडम के बारे में कब पता चला तो जहान कपूर ने करिश्मा कपूर की शादी का हवाला दिया, जहां उन्होंने पहली बार कई सितारों को एक साथ देखा था. जहान ने कहा, "जब मैं छोटा था तो मैं करिश्मा के बारे में जानता था. क्योंकि उस समय वह टॉप पर थीं. मैं बचपन में उनकी शादी में गया था. मुझे याद है इतने सारे सितारों को एक साथ देखकर मैं काफी हैरान रह गया था. जब रणबीर को लॉन्च किया गया (सांवरिया, 2007) तो मुझे एहसास हुआ कि वह भी फिल्मों में आ गए हैं. उनके काम के बारे में मेरी पहली धारणा एक दर्शक के रूप में थी. बाद में मेरा उनसे एक कनेक्शन सा बनने लगा. यह ऑर्गैनिक तरीके से था."
रैपिड फायर राउंड के दौरान, जब जहान कपूर से रणबीर कपूर की रॉकस्टार और करीना कपूर की जब वी मेट में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो जहान कपूर ने रॉकस्टार को चुना: "मैं पूरी तरह से रॉकस्टार का फैन हूं. मैंने इसे पहले दिन पहला शो देखा. फिर, मैंने इसे उसी शाम दोबारा देखा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं