विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

एज इज जस्ट ए नंबर का परफेक्ट उदाहरण है ये 70 वर्षीय एक्टर, जिसने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की निभाई भूमिका 

एक्टर अनुपम खेर ने अपने 70वें जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 28 की उम्र में उन्होंने 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी.

एज इज जस्ट ए नंबर का परफेक्ट उदाहरण है ये 70 वर्षीय एक्टर, जिसने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की निभाई भूमिका 
anupam kher birthday: अनुपम खेर मना रहे हैं 70वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

अभिनेता अनुपम खेर का आज 70वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खेर ने बताया कि वह इस बार हरिद्वार में परिवार के साथ खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे. खेर ने यह भी बताया कि वह अब खुद को यंग महसूस करते हैं. जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता ने एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए बताया कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों को पर्दे पर उतारा है. वह ‘एज इज जस्ट ए नंबर' का उदाहरण हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज मेरा 70वां जन्मदिन है, जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों में दिखा हो, उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र कैसे केवल एक नंबर है, मैं इसका परफेक्ट उदाहरण हूं. आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है.”

अभिनेता ने यह भी बताया कि इस बार उनका जन्मदिन खास है. उन्होंने कहा, “मैं परिवार, दोस्तों के साथ हरिद्वार आ चुका हूं। इस बार जन्मदिन स्पेशल और पूरी तरह से सनातनी होगा.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर हाल ही में जारी हो चुका है. आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर चर्चा करती फिल्म में अनुपम खेर के साथ ईशा देओल और अदा शर्मा, इश्वाक अहम भूमिका में हैं. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'तुमको मेरी कसम' इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है. 'तुमको मेरी कसम' के अलावा अनुपम खेर के पास प्रभास के साथ भी एक फिल्म है, जिसके टाइटल की घोषणा अभी निर्माताओं ने नहीं की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com