विज्ञापन
This Article is From May 31, 2023

तस्वीर में दिख रही ये दो बच्चियां हैं बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस, एक के रोल से लोग करते थे नफरत, दूसरी बनी सबसे महंगी हीरोइन

वहीं एक को अपने डांस स्किल्स के लिए जाना गया, साथ ही अपने नेगेटिव किरदारों से भी इन्होंने खूब नाम कमाया. क्या अब आप इन दोनों को पहचान पाए? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

तस्वीर में दिख रही ये दो बच्चियां हैं बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस, एक के रोल से लोग करते थे नफरत, दूसरी बनी सबसे महंगी हीरोइन
अरुणा ईरानी और मुमताज ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया करियर
नई दिल्ली:

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहीं ये दोनों बच्चियां कोई आम लड़कियां नहीं, इन दोनों ने बेहद छोटी उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और खूब नाम कमाया. दोनों का ही बचपन मुफलिसी में बीता लेकिन बड़ी होकर एक इन्होंने पैसा और रुतबा दोनों पाया. इसमें से एक तो 60 और 70 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं. वहीं एक को अपने डांस स्किल्स के लिए जाना गया, साथ ही अपने नेगेटिव किरदारों से भी इन्होंने खूब नाम कमाया. क्या अब आप इन दोनों को पहचान पाए? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

A post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)

इस तस्वीर में दाहिने हाथ में खड़ी बच्ची अरुणा ईरानी हैं, तो वहीं उनके पास खड़ी बेबी मुमताज यानी एक्ट्रेस मुमताज हैं. इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा और मनोरंजन जगत में अपना बड़ा नाम बनाया. मुमताज की बात करें तो वह 60 और 70 के दशक की सबसे महंगी हीरोइनों में गिनी जाती थीं. मुमताज ने बस 11 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 1958 में रिलीज हुई फिल्म 'सोने की चिड़िया' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मुमताज स्क्रीन पर नजर आईं. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में भी की.

साइड रोल्स से हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस तक का सफर

मुमताज ने कई फिल्में में साइड रोल्स किए लेकिन उन्हें इनसे कोई खास पहचान नहीं मिल पाई, साल 1969 में आई फिल्म 'दो रास्ते' से मुमताज की किस्मत का दरवाजा खुला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और फिर एक समय ऐसा आया कि वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. 'खिलौना', 'बंधन', 'आदमी और इंसान', 'सच्चा झूठा', 'तेरे मेरे सपने', 'हरे रामा हरे कृष्णा' जैसी सफल फिल्में मुमताज के नाम रहीं.

नेगेटिव रोल्स से कमाया नाम

अरुणा ईरानी का बचपन भी आर्थिक तंगी में गुजरा, आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ी अरुणा पर जल्द ही जिम्मेदारियां आ गईं. उनके पिता ड्रामा ट्रूप चलाया करते थे जबकि और मां शगुन एक्ट्रेस थीं. नन्ही अरुणा ने सिर्फ 9 साल की नन्हीं उम्र में एक्टिंग करनी शुरू कर दीं. उन्होंने साल 1961 में आई फिल्म 'गंगा जमुना' से फिल्मों में डेब्यू किया. उन्हें अपने दौर की सबसे बेहतरीन डांसर्स में गिना जाता था. अरुणा ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लीड रोल से लेकर साइड रोल्स और निगेटिव किरदारों तक अरुणा ने हर रोल परफेक्शन के साथ किया. उनके कुछ निगेटिव किरदार यादगार बन गए. फिल्म बेटा में अनिल कपूर की मां बनी अरुणा ईरानी का वो किरदार तो आपको याद ही होगा.

सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com