
सलमान खान- माधुरी दीक्षित की हम आपके हैं कौन 1994 में आई थी, जिसने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि इतिहास बन गई. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी थी, जिसने दर्शकों के दिलों को छुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से 12 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी हुबहू हम आपके हैं कौन की तरह थीं. लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि यह गांव के तर्ज पर बनाई गई थी. हालांकि इस फिल्म के गाने 43 साल बाद भी होली में खूब बजाए जाते हैं. नहीं पहचाना यह फिल्म कौन सी है.
राजश्री प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म थी नदिया के पार, जिसे गोविंद मूनिस ने डायरेक्ट किया है. वहीं केशव प्रसाद मिश्रा ने फिल्म की कहानी को लिखा था और सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह इसमें लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश के जौनपुर में रहने वाले चंदन की, जिसने अपनी भाभी की बहन गुंजा से प्यार हो जाता है. लेकिन बहन की मौत होने के बाद गुंजा को अपने जीजा यानी चंदन के बड़े भाई से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है.
आईएमडीबी के अनुसार, ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन इस फिल्म का रीमेड है. कहा जाता है कि जब फिल्म शुरू हुई थी तब राजश्री प्रोडक्शंस बुरे दौर से गुजर रहा था क्योंकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. यह बंद होने के कगार पर था लेकिन साधना सिंह ने बड़जात्या को नदिया के पार को पूरा करने के लिए राजी किया और 30 लाख में बनाई गई यह फिल्म 1982 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं