विज्ञापन

इकलौती एक्ट्रेस, जिन्होंने ठुकराई 600 करोड़ की संपत्ति, ली ऐश्वर्या राय से टक्कर, 32 की उम्र में छोड़ी फिल्में, अब...

कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही ने ऐलान किया था कि उनकी मौत के बाद सारी संपत्ति प्रीति जिंटा के नाम होगी. 

इकलौती एक्ट्रेस, जिन्होंने ठुकराई 600 करोड़ की संपत्ति, ली ऐश्वर्या राय से टक्कर, 32 की उम्र में छोड़ी फिल्में, अब...
प्रीति जिंटा को मिला था तोहफा
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय, रानी मुखर्जी, करीना कपूर और काजोल 90 के दशक की जानी मानी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस का तमगा हासिल किया है. हालांकि इस दौर के आखिर में बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेस ने एंट्री ली, जिनके डिंपल पर हर कोई फिदा हो गया. वहीं कम ही समय में वह 2000s की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. उनकी मेहनत, डिंपल वाली मुस्कान और एक्टिंग ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचाया. लेकिन 32 की उम्र में उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया. वह ऐसी इकलौती एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्ममेकर द्वारा गिफ्ट के दौर पर दी गई 600 करोड़ रुपए की संपत्ति को ठुकरा दिया. 

हम बात कर रहे हैं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की, जो अपने करियर के शिखर पर थी और उस समय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम थी. हालांकि, वह उतनी ही दृढ़ निश्चयी थी और चाहे कोई भी हो, वह अपनी बात पर अड़ी रहती थीं. उन्होंने न केवल अंडरवर्ल्ड को चुनौती दी बल्कि संभवतः 600 करोड़ रुपये लेने से इनकार करने वाली एकमात्र एक्ट्रेस थी.

बात 2011 की है जब कमल अरोही के बेटे फिल्म मेकर शानदार अमरोही प्रीति जिंटा को काफी पसंद करते थे और उन्हें अपनी बेटी कहा करते थे. हालांकि एक वक्त शानदार ने अनाउंस किया कि वह अपनी संपत्ति मौत के बाद बच्चों को देने की बजाय प्रीति के नाम छोड़ेंगे. उस समय उनकी नेटवर्थ 600 करोड़ की थी. इस खुलासे से प्रीति शॉक्ड रह गई और शानदार से बात कर इस ऑफर को ठुकरा दिया. 

हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए शानदार अमरोही ने बताया कि वह प्रीति के बयान से काफी दुखी हुए थे. उन्होंने कहा, "मैं उनसे बहुत सीनियर हूं. मेरी उनसे पहली मुलाकात मैरियट होटल में हुई थी, जहां वह अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ थीं. मैंने उनसे कहा कि वह मुझे बेटी जैसी लगती हैं और मैंने उन्हें उपहार भी भेजे. जब मेरा अपने भाई-बहनों से झगड़ा हुआ, तो किसी ने उन्हें बताया कि मैं मुसीबत में हूं. वह मेरे घर आईं और मुझे सपोर्ट किया. मुझे उसके नाराज होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता."

प्रीति जिंटा केवल 26 साल की थीं जब वह फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना रही थीं. तब उन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड संबंधों के खिलाफ बोलने का साहसिक निर्णय लिया. 2001 में, फिल्म निर्माता, भरत शाह को गैंगस्टर छोटा शकील को उसकी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में पैसा लगाने में कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस पर जहां ज्यादातर ने खुद को इस मामले से दूर कर लिया, वहीं एक्ट्रेस ही थी जिसने आगे आकर अदालत में गवाही दी. प्रीति जिंटा ने अपनी गवाही में खुलासा किया कि उन्हें गैंग से कॉल आए और उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. हालांकि,उन्होंने गैंगस्टर के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया.

प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में मणिरत्नम की 1997 में आई फिल्म दिल से से सपोर्टिंग रोल के तौर पर डेब्यू किया. लेकिन क्या कहना और सोल्जर में उनके फीमेल लीड होने के बाद ब्रेक मिला. इसके बाद वह दिल चाहता है, कल हो ना हो, वीर जारा और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में नजर आईं. हालांकि साल 2007 में प्रीति जिंटा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. उस समय उनकी उम्र केवल 32 साल की थी. लेकिन 2013-14 में आई इश्क इन पैरिस और हैप्पी एंडिंग से उन्होंने कमबैक करना चाहा लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. जबकि अब वह सनी देओल की लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं, जिसका फैंस को इंतजार है. इसके अलावा वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की को ओनर भी हैं. वहीं उनका नेटवर्थ 150 करोड़ का है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com