विज्ञापन

ये क्या ! फावड़ा चलाकर मजदूरी करते दिखे द ग्रेट खली, पहलवान का हाल देख लोग बोले- 2 रोटी के लिए इंसान सब करता है

WWE लेजेंड खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने इस बार काम करते हुए वीडियो शेयर किया है.

ये क्या ! फावड़ा चलाकर मजदूरी करते दिखे द ग्रेट खली, पहलवान का हाल देख लोग बोले- 2 रोटी के लिए इंसान सब करता है
WWE के दिग्गज द ग्रेट खली बने मजदूर, वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

WWE लेजेंड द ग्रेट खली की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं इसी वजह से सोशल मीडिया पर खूब फॉलो भी करते हैं. खली सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं. वो भी फावड़ा लेकर. खली को इस अवतार में देखकर उनके फैंस चौंक गए हैं और ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

खली का वीडियो हुआ वायरल

खली वीडियो में वो कंस्ट्रक्शन साइट पर बाकी मजदूरों के साथ नजर आ रहे हैं. वो फावड़ा लेकर आते हैं और तसले में पत्थर भरने लगते हैं. खली को देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं. खली ने इस वीडियो के साथ एक ऑडियो लगाया है. जिसमें तलवे चाटकर नहीं चमके भाई मेहनत वाली बात है. जलने वालों जलते रहो चाहने वाले साथ हैं. वीडियो में खली ने ऊपर शर्ट नहीं पहनी हुई है. उन्होंने सिर्फ लोअर पहना हुआ है.

फैंस ने किए कमेंट

खली के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-चाहे कुछ भी कहो यार पर सर को घमंड नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा-इसे बोलते हैं मेहनत की रोटी खाना. एक ने लिखा- हम भी आपके साथ हैं सर. खली के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. अन्य ने लिखा- 2 रोटी के लिए इंसान सब करता है.

महाकुंभ में किया स्नान

बता दें हाल ही में खली संगम में डुबकी लगाने के लिए गए थे. महाकुंभ गए खली को देखकर वहां उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसकी वजह से खली को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उनका महाकुंभ से वीडियो भी वायरल हुआ था. खली अब WWE से संन्यास ले चुके हैं. वो आखिरी बार 2023 में रिंग में उतरे थे. खली को आखिरी बार रिंग में देखने के समय लोग बहुत एक्साइटेड थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: