विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

इस फिल्म में सिंगल मदर बनी थीं रेखा, खूब लगाया ग्लैमर का तड़का, जितेंद्र, राकेश और रणधीर थे हीरो, कहलाई थी डिजास्टर

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म में रेखा ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया था, लेकिन दर्शकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

इस फिल्म में सिंगल मदर बनी थीं रेखा, खूब लगाया ग्लैमर का तड़का, जितेंद्र, राकेश और रणधीर थे हीरो, कहलाई थी डिजास्टर
इस फिल्म में सिंगल मदर बनी थीं रेखा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे भी फिल्में रिलीज हुईं, जिनके फ्लॉप होने से बड़े-बडे़ स्टार भी नहीं बचा पाए थे. आज के जमाने में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार को अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए सिर से चोटी तक का जोर लगाना पड़ रहा है. ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसमें रेखा जैसी बड़ी स्टार थीं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रेखा के साथ बॉलीवुड के दो जाने-माने एक्टर्स भी थे...

कौनसी है ये फिल्म?
इस फिल्म का नाम है मदर, जिसमें रेखा, रणधीर कपूर, राकेश रोशन और जितेंद्र जैसे सुपरस्टार थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. मदर साल 1968 में आई फिल्म गिना लोलो ब्रिगेडिया से इंस्पायर थी, जिसमें रेखा ने मिसेज ब्रिटानिया का रोल किया था. फिल्म में उनकी बेटी का रोल सनोबर कबीर ने किया था. रेखा फिल्म में एक अमीर बिजनेसवुमन हैं. कहानी की बात करें तो,  युवावस्था में मिसेज ब्रिटानिया ने अपने मरते हुए पिता के लिए दवाइयां खरीदने के लिए एक रात में तीन पुरुषों के साथ संबंध बनाया था.

क्या है फिल्म की फ्लॉप कहानी ?
इधर उनके पिता ने तो दम तोड़ दिया, लेकिन ब्रिटानिया गर्भवती हो गई. ऐसे में उसने एक ऐसे पति की तलाश की, जो मर चुका है और फिर एक सफल उद्योगपति बन गई. बीस साल बाद, वही तीनों पुरुष अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मॉरीशस लौटते हैं. तीनों को लगता है कि वे रेखा की बेटी के पिता हैं. इधर, तीनों में बेटी को लेने की होड़ में बकवास कॉमेडी होती है. इधर रेखा का दावा करती है कि वह अच्छी मां हैं, और क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी का अकेले ही पाला है और वह भी नहीं जानती कि उसकी बेटी का असली पिता कौन हैं. बता दें, इस फिल्म ने अपने बकवास कॉस्ट्यूम के लिए भी खूब आलोचना सही थी. फिल्म में रेखा ने खूब ग्लैमर दिखाया लेकिन फिल्म पर इसका कोई असर नहीं दिखा. जितेंद्र और रणधीर दोनों ही दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहे..


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com