विज्ञापन

तंगलान के बाद RRR डायरेक्टर राजामौली की फिल्म में विलेन बनेगा साउथ का ये सुपरस्टार? जानें क्या है सच

Chiyaan Vikram to work with SS Rajamouli post Thangalaan: तंगलान के ट्रेलर में अपने जबरदस्त अवतार से साउथ के इस सुपरस्टार ने सबको चौंका दिया है. उनका एक और बड़ा प्रोजेक्ट भी आने वाला है. ये राजामौली के साथ हो सकता है.

तंगलान के बाद RRR डायरेक्टर राजामौली की फिल्म में विलेन बनेगा साउथ का ये सुपरस्टार? जानें क्या है सच
Chiyaan Vikram to work with SS Rajamouli post Thangalaan: अब राजामौली के साथ काम करेगा तंगलान का एक्टर?
नई दिल्ली:

Chiyaan Vikram to work with SS Rajamouli post Thangalaan: एसएसएमबी 29 एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म है, जो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. ऐसे में अफवाह है कि चियान विक्रम को फिल्म में विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म तंगलान की रिलीज से पहले इन अफवाहों पर बात करते हुए हाल ही में हैदराबाद मीडिया इंटरेक्शन के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी दी. चियान विक्रन ने कहा, 'राजामौली गारू एक अच्छे दोस्त हैं. हम काफी वक्त से से बात कर रहे हैं. जरूर, हम कभी ना कभी साथ में एक फिल्म तो जरूर करेंगे.' अब मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उनकी ना तो एक्टर ने पुष्टि की और न ही इनकार, लेकिन वह इशारों-इशारों में काफी कुछ कह गए हैं.

बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म महेश बाबू के साथ है. इस फिल्म को जंगल थीम पर आधारित बताया जा रहा है. इस फिल्म के लिए महेश बाबू के लुक पर भी काफी काम किया जा रहा है. अगर महेश बाबू को टक्कर देने के लिए चियान विक्रम आते हैं तो यह अपने आप में कमाल होगा क्योंकि राजामौली जहां अपने दौर के बेस्ट डायरेक्टर हैं तो वहीं चियान विक्रम का भी एक्टिंग के मामले में कोई सानी नहीं. 

अगर चियान विक्रम की तंगलान की बात करें तो यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया है. फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया. यह एक और अनोखे कॉन्सेप्ट वाली साउथ इंडियन फिल्म है. तंगलान का बजट लगभग 100 से 150 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर तो कमाल का है. लेकिन देखना यह है कि फिल्म उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
तंगलान के बाद RRR डायरेक्टर राजामौली की फिल्म में विलेन बनेगा साउथ का ये सुपरस्टार? जानें क्या है सच
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Next Article
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com