Thalaivar Rajinikanth Shared Indian 2 An Intro: थलाइवा यानी रजनीकांत अक्सर नई फिल्मों के लिए स्टार्स को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आते हैं. इसी बीच सुपरस्टार ने एक अपकमिंग फिल्म का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कमल हसन नजर आने वाले हैं. मूवी का नाम है इंडियन 2, जिसका 'इंडियन 2 इंट्रो' नाम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है. लाइका प्रोडक्शंस के ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर पर 1.58 मिनट का टीज़र शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन दिया, “वनक्कम इंडिया. इंडियन वापस आ गया है. पेश है इंडियन-2 एक इंट्रो.”
इंडियन 2 इंट्रो ने मचाया धमाल | Indian 2 - An Intro
टीज़र की शुरुआत मुश्किल से पहचाने जा सकने वाले कमल हासन से होती है, जो दूर देश से एक फोन बूथ से कॉल कर रहे हैं, जबकि वह भूरे बालों और मूंछों वाले इंसान के भेष में हैं. वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि कैसे अमीर बेशुमार पैसा उड़ा रहे हैं और गरीब अपना काम करवाने के लिए भारी रिश्वत दे रहे हैं.
एक सरकारी कर्मचारी ₹6.5 लाख की रिश्वत से इनकार करता है और मांग के रूप में ₹8 लाख का हवाला देता है. दूसरी ओर, एक अन्य सरकारी कर्मचारी रिश्वत की पूरी राशि का भुगतान न करने के कारण कॉन्ट्रेक्ट को अस्वीकार कर देता है. वहीं आगे कई लोग अपने मसीहा को बुलाने के लिए #ComeBackIndia के बारे में ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे दमदार प्रोमो में जबरदस्त सीन के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है.
Vanakkam India 🙏🏻 INDIAN IS BACK 🫡
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 3, 2023
Presenting INDIAN-2 AN INTRO 🤞🏻 https://t.co/GmyX0mfMd8#Indian2 🇮🇳 Ulaganayagan @ikamalhaasan @shankarshanmugh @anirudhofficial @dop_ravivarman @sreekar_prasad @muthurajthangvl @jeyamohanwriter @KabilanVai @Lakshmi10246013 @LycaProductions…
इस वीडियो को थलाइवा रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा, वनक्कम इंडिया. इंडियन इज बैक. इंडियन-2 एन इंट्रो पेश करते हैं. इसके साथ सुपरस्टार ने फिल्म की टीम को टैग किया है. इस वीडियो को देखते ही फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. वहीं फैंस ने एक्टर विवेक को मिस करने की बात कही है. गौरतलब है कि इंडियन 2 की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी. लेकिन साल 2020 में सेट पर एक क्रेन गिरने के बाद शूटिंग रुक गई, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. यह फिल्म 27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म इंडियन की अगली कड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं