विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2024

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कास्ट ने ली है भरपूर फीस, अकेले शाहिद कपूर की जेब में गए 25 करोड़ रुपये

रोबोट और इंसान की शादी की नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड मूवी ' तेरी बातों में उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म ने जबरदस्त स्टार्ट लेते हुए अब तक 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कास्ट ने ली है भरपूर फीस, अकेले शाहिद कपूर की जेब में गए 25 करोड़ रुपये
तेरी बातों में उलझा जिया फिल्म में शाहिद कपूर ने ली इतनी फीस
नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया युवाओं को खासी पसंद आ रही है. रोबोट और इंसान की शादी की नए कॉन्सेप्ट पर बेस्ड ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. फिल्म ने जबरदस्त स्टार्ट लेते हुए अब तक 55 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. वो भी अपने शुरुआती तीन दिनों में ही. फिल्म जितना अच्छा कारोबार कर रही है. मूवी में काम करने वाले सितारों ने फीस भी उतनी ही जबरदस्त ली है. खासतौर से शाहिद कपूर ने, जिनकी फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

शाहिद कपूर की फीस

इस फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर लीड रोल में है. जिसमें शाहिद कपूर ही सबसे सीनियर सितारा हैं. शाहिद कपूर इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रु. की फीस ले चुके हैं. उनकी जबरदस्त फीस के बावजूद भी फिल्म मुनाफा कमाते हुए नजर आ रही है. क्योंकि फिल्म को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि ये फीस उनकी पिछली फिल्म की  फीस के मुकाबले बहुत कम है. पिछली फिल्म यानी कि बल्डी डैडी करने के लिए उन्होंने चालीस करोड़ रु. की फीस ली थी. बल्डी डैडी मूवी जियो सिनेमा पर पिछले साल रिलीज हुई थी. जिसे अली अब्बास जाफर ने डायरेक्ट किया था.

कृति सेनन की फीस

शाहिद  कपूर के मुकाबले कृति सेनन की फीस बहुत कम है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी में रोबोट बनने के लिए कृति सेनन को चार करोड़ रु. की फीस मिली है. हालांकि कृति सेनन की पिछले रिलीज कुछ मूवीज खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं. जिसमें शहजादा, गणपत और आदिपुरुष शामिल थीं. ये सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन हासिल नहीं कर सकीं. लेकिन सिफरा के रोल में कृति सेनन ने साल 2024 की बेहतर शुरुआत की है.

धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया फीस

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में लंबे समय बात धर्मेंद्र और डिंपल कपड़िया ने एक साथ काम किया था. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र 60 लाख रुपये फीस ली है. जबकि डिंपल कपड़िया ने अपने रोल के लिए करी 70 लाख रुपये चार्ज किए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com