तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की एक झलक पाने के लिए लोग ताल में रहते हैं. आए दिन उनका कोई न कोई क्यूट अंदाज वायरल हो जाता है. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हाल ही में अपने पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपने पुश्तैनी गांव पटौदी गए थे. सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के कंधे पर सवार होकर गांव घूम रहे हैं, जबकि मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) उनके पीछे-पीछे चल रही हैं.
Badla Box Office Collection Day 4: अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की 'बदला' ने मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
#Exclusive #SaifAliKhan and #KareenaKapoorKhan take #TaimurAliKhan for a stroll in their ancestral village. Check the video below pic.twitter.com/JXzy0kZAs4
— Atul Mohan (@atulmohanhere) March 11, 2019
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और उनके पापा-मम्मी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को देखने के लिए इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी रही. लोग तैमूर की एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) जब सैफ अली खान के कंधे पर सवार होकर घूम रहे थे तो लोग उनके इस पल को कैमरे में कैद रहे थे. सैफ अली खान ने उन्हें अपना पुश्तैनी गांव दिखाया. तैमूर अली खान इस दौरान गाय देखने की जिद करने लग गए फिर उनके पापा ने गाय भी दिखाई.
For all the #TaimurAliKhan fans Did you see this? #SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/GZubN3o2EC
— Atul Mohan (@atulmohanhere) March 11, 2019
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. शायद यह पहला मौका है, जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) तैमूर अली खान को पटोदी लेकर गए. इस वीडियो को अतुल मोहन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस मौके पर करीना कपूर और सैफ अली खान कैजुअल लुक में नजर आए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं