बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाए रहते हैं. एक बार फिर तैमूर अपनी क्यूट फोटो को लेकर इंटरनेट पर छा गए हैं. दरअसल, तैमूर अली खान इन दिनों स्विटजरलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं, जिसकी फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. सर्दियों के मौसम में तैमूर स्विटजरलैंड की हसीन वादियों में स्किंग भी कर रहे हैं. इन फोटो को एक्ट्रेस और तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
इन तस्वीरों में तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अलावा करिश्मा कपूर के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तैमूर बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह सब 'गुड न्यूज' है." करिश्मा कपूर के इन फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट का दिया जवाब, बोले- उन्नीस-बीस का फर्क नहीं है, आप कृपया...
बता दें, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अक्षय कुमार की हाल ही में, फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' रिलीज हुई है. इस फिल्म को पहले दिन 18 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग मिली है. आईवीएफ के टॉपिक पर आधारित इस फिल्म में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म फैन्स को काफी पसंद आ रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं