
Tadap Box Office Collection Day 9: नहीं थमी 'Tadap' की रफ्तार
बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज हुईं. जिसमें से एक है 'तड़प' (Tadap) इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने शानदार डेब्यू किया और आते ही स्क्रीन पर छा गए. फिल्म में अहान का ना केवल दमदार अंजाद देखा बल्कि फिल्म में उनकी को-स्टार तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ रोमांस भी देखा गया. फिल्म तो 3 दिसंबर को रिलीज हो चुकी थी, लेकिन अब सभी की निगाहें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं. खास बात तो यह है कि फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
यह भी पढ़ें
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने मुंबई में लिया फ्लैट, रेंट जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 9 : KGF ने नौवें दिन मचाया धमाल, की धुआंधार कमाई, इतना रहा कलेक्शन
RRR Box Office Collection: दूसरे हफ्ते में ही फिल्म ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, 9वें दिन की कमाई रही इतनी
इतने करोड़ की कर ली है फिल्म ने कमाई
- पहला दिन 4.5 करोड़
- दूसरे दिन 4.12 करोड़
- तीसरे दिन 5.35 करोड़
- चौथे दिन 2.25 करोड़
- पांचवे दिन 2.1 करोड़
- छठे दिन 1.80 करोड़
- सांतवे दिन 1.50 करोड़
- आठवे दिन 1.03 करोड़
इतनी रही 'तड़प' की 9वें दिन की कमाई
वहीं फिल्म के 9वें दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म की 9वें दिन तोबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म का 9वें दिन का टोटल कलेक्शन 1.30 करोड़ रहा है. यानी कि फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 23.37 करोड़ हुई है.
साउथ की रीमेक फिल्म है यह
अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म यानी की 'तड़प' (Tadap) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.