Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बड़े ही जोरो शोरो से गणेशोत्सव का समापन हुआ. सभी ने गोकुलधाम में मनाये जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम में शानदार नृत्य और अभिनय से सबका दिल जीता. पर उसकी के साथ बप्पा को अलविदा करने के कारण सभी गोकुलधामवासी काफी निराश हो गए. उनकी यही उदासी दूर करने के लिए टप्पू सेना ने कुछ ख़ास सोच लिया है. उन्होंने सोसाइटी के प्रत्येक निवासियों को पुरस्कार स्वरुप एक आश्चर्यजनक उपहार यानी सरप्राइज गिफ्ट देकर उनकी रंगारंग कार्यक्रम में की हुई मेहनत को बधाई देने का विचार किया है. जहां एक ओर इस विचार ने हर किसी को उत्साहित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर भिडे तनाव में पढ़ चुके है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि गणेशोत्सव के पूर्व से ही वे फंड्स और बजट की चिंता में थे. लेकिन फिर टप्पू सेना उन्हें सब संभाल लेने का आश्वाशन देती है और वैसा कर इस वर्ष का रंगरंग कार्याक्रम का नियोजन पिछले वर्षों की तुलना में शानदार होता भी है. यह देख भिड़े जैसे ही शांत होने लगते है वहीं टप्पू सेना यह प्लान बताकर फिर उन्हें चिंतित कर देती है. उन्हें वे बताते है कि वह हर किसी के घरो में जाकर उन्हें उपहार देकर सरप्राइज करेंगे. यह सुनकर भिड़े चिंता पद जाते है कि आखिर वह इन सब के लिए यह बच्चे पैसो का प्रबंध कहा से करेंगे?
भिड़े ऐसे तो बेहद खुश है कि बच्चो ने बड़ी जिम्मेदारी और समझदारी से गणेशोत्सव और रंगारंग कार्यक्रम का शानदार तरीके से मनाया पर साथ ही उन्हें यह चिंता भी सता कि यह उपहारों का प्रबंध कैसे करेंगे. कैसे होगी टप्पू सेना इन सभी चीजों में कामयाब.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं