
तापसी पन्नू ने शानदार ढंग से बनाई है अपनी वैनिटी वैन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तापसी पन्नू की 'जुड़वां-2' सुपरहिट हो गई है
तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'मु्ल्क' है
दिलजीत दुसांझ के साथ भी आ रही है फिल्म
यह भी पढ़ेंः 6 अक्टूबर को बनेंगी बहू, 13 को दिखाएंगी ससुर को ‘भूतिया’ अवतार

इस पर तापसी ने कहा, “ये मेरा दूसरा घर है और यही वजह है मैंने इसे इस तरह तैयार किया, हाल ही में मैंने जिन फिल्मों में काम किया है, वहां मैं बुरी तरह थक गई थी; आपको अपने लिए खुद की एक जगह चाहिए होती है. सेट पर पहुंचकर आपका जो पहला काम होता है, वह होता है वैन में घुसना जो आपके मूड और आपके दिन को प्रभावित करता है. मैं चाहती थी कि मेरी वैन काफी खुशनुमा रहे और वहां मुझे सकारात्मकता का एहसास हो, क्योंकि मेरे दिन की शुरुआत वहीं से होती है.”

तापसी आने वाली फिल्मों में अनुभव सिन्हा की “मुल्क” और दिलजीत दुसांझ के साथ शाद अली की अगली फिल्म शामिल है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं