विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2022

डबल वैक्सीनेशन के बाद भी Swara Bhasker हुईं कोरोना संक्रमित, बोलीं- बुखार, सिरदर्द और स्वाद जा चुका है

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने बताया है की 5 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था,

डबल वैक्सीनेशन के बाद भी Swara Bhasker हुईं कोरोना संक्रमित, बोलीं- बुखार, सिरदर्द और स्वाद जा चुका है
कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं स्वरा भास्कर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने बताया है की 5 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 5 जनवरी से ही उनकी पूरी फैमिली आइसोलेशन में है. स्वरा भास्कर ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपने करीबियों को इस बात की जानकारी दे दी है, साथ ही उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा है, जो उनके संपर्क में आए हैं. स्वरा भास्कर ने जानकारी दी है कि वह डबल वैक्सिनेशन करवा चुकी हैं. 

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में कहा है, 'हैलो कोविड, अभी मेरे आरटी-पीसीआर का टेस्ट रिजल्ड आया है और मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. आइसोलेट हो गई हूं और क्वारंटीन में हूं. बुखार, सिर में दर्द और स्वाद का खो जाना जैसे लक्षण हैं. डबल वैक्सिनेटेड हूं, उम्मीद करती हूं कि यह समय भी गुजर जाएगा. परिवार की बहुत आभारी हूं और घर पर हूं. सभी लोग सुरक्षित रहें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com