विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2020

Rahul Gandhi को यूपी पुलिस ने हाथरस जाने से रोका तो Swara Bhasker बोलीं- शाबाश...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस वीडियो को शेयर किया है जिसमें यूपी पुलिस उन्हें हाथरस जाने से रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है.

Rahul Gandhi को यूपी पुलिस ने हाथरस जाने से रोका तो Swara Bhasker बोलीं- शाबाश...
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया. हालांकि राहुल गांधी ने यूपी पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Reaction) लगातार इस मामले पर ट्वीट कर रही हैं और उनके इस ट्वीट को लेकर भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस वीडियो को शेयर किया है जिसमें यूपी पुलिस उन्हें हाथरस जाने से रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है. इसे लेकर स्वरा भास्कर ने लिखा है, 'शाबाश राहुल गांधी! संकल्प!' स्वरा भास्कर का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. राहुल गांधी हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे.

बता दें कि ANI के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि 'अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्के दिए, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में बस मोदी जी चल सकते हैं? क्या एक आम शख्स नहीं चल सकता? हमारी गाड़ी रोक दी गई थी इसलिए हम पैदल ही जा रहे थे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com