बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) हर समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती है. एक्ट्रेस अपने काम के साथ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खूब ध्यान खींचती हैं. अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने पिता सी उदय भास्कर (C Uday Bhaskar) के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने उनको और उनकी मम्मी को जेलर बताया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Tweet) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है. उनके इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Dad! U sure u want to do this on Twitter? Happy to tell mom ur ‘real views' on certain strategic subjects in the house..Also have fun explaining to her why you described her as a ‘jailer' for all of social media to see.. That's a strategic affairs conversation I wanna hear! https://t.co/LQguvZB1AH
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 11, 2021
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के पिता सी उदय भास्कर (C Uday Bhaskar) ने अपने ट्वीट में किसी को जवाब देते हुए लिखा: "त्रिची सिगार पीना.".... 'जाने कहां गए वो दिन ... ".. मैं अब दो कुशल जेलरों की सख्त निगरानी में हूं." सी उदय भास्कर ने इस ट्वीट में स्वरा और उनकी मम्मी को भी टैग किया है. स्वरा भास्कर ने भी उनके इस ट्वीट का जवाब देने में कोई देर नहीं की.
"....chugging on your Trichi cigars."....'jaane kahan gaye wo din...' ..am now under the strict watch of two empathetic and extra efficient jailers @ReallySwara & her mother https://t.co/yX0ugy4b7T
— C Uday Bhaskar (@theUdayB) February 11, 2021
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट में लिखा: डैड! आपको यकीन है कि आप ट्विटर पर ऐसा करना चाहते हैं? घर में मम्मी को आपके निश्चित रणनीतिक विषयों पर 'वास्तविक विचारों' को बताने में खुशी होगी. उन्हें यह बताने में भी मजा आएगा है कि आप उन्हें सोशल मीडिया पर 'जेलर' क्यों कह रहे हैं. यह एक रणनीतिक मामलों की बातचीत है, जिसे मैं सुनना चाहती हूं!" स्वरा भास्कर ने इस तरह अपने पिता को जवाब दिया है. उनके इस ट्वीट पर हमेशा की तरह खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं