विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

अब भारत को स्वच्छ कराने चलीं काजोल, इस अभियान की बनीं अंबेसडर

स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की सक्रिय समर्थक अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं.

अब भारत को स्वच्छ कराने चलीं काजोल, इस अभियान की बनीं अंबेसडर
नई दिल्ली: स्वच्छता संबंधी मामलों से जुड़ी मौतों को रोकने की सक्रिय समर्थक अभिनेत्री काजोल 'स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत' पहल की एडवोकेसी एंबेसडर नियुक्त हुई हैं. काजोल ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए लोगों से स्वच्छता दूत बनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने का आग्रह किया. काजोल ने कहा, "हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहल स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत 'हाथ मुंह बम' के लिए एडवोकेसी एंबेसडर के रूप में चुना जाना बड़े सम्मान की बात है.

विराट-अनुष्का की शादी पर खराब हुआ काजोल का मूड, दे डाली ये नसीहतबता दें कि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान काजोल ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद लोगों को संबोधित करत हुए कहा कि मैं लोगों से स्वच्छता दूत बनने और बेहतर कल के निर्माण में योगदान देने का आग्रह करती हूं. इस दौरान काजोल के पति व अभिनेता अजय देवगन ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

(इनपुट आईएएनएस से)

VIDEO: 'दिलवाले' में फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-काजोल

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: