सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस स्कूबा डाइविंग कर रही हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इस वीडियो में समुद्र की गहराई में गोता लगा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि किसी भी काम को करने के लिए कभी देर नहीं होती. एक्ट्रेस ने स्कूबा डाइविंग करते हुए अपने फैन्स के साथ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, '43 साल की उम्र में स्किन डाइव सीख रही हूं. कभी भी किसी भी चीज के लिए देर नहीं होती.'
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आगे लिखा, 'सिर्फ एक स्टेप और खुद पर विश्वास किसी भी चीज की शुरुआत करने के लिए जरूरी है, उसके बाद सब कुछ अपने आप होता चला जाता है. मैं इस समुद्र में तब तक डाइविंग करती रहूंगी जब तक मैं डांस करना नहीं सीख लेती. ' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
धर्मेंद्र को याद आया उनका बचपन, तस्वीर शेयर कर कहा- मेरा बचपन कुछ ऐसा ही था...
खास बात ये ही एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ स्कूबा डाइविंग कर रही हैं. इससे जुड़ा और वीडियो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर किया है. हाल ही में सुष्मिता (Sushmita Sen) की बेटी अलिशा 10 साल की हुई हैं और एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को उनके जन्मदिन पर स्कूबा डाइविंग का ये तोहफा दिया है. वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा कि मेरी बेटी ने इस दिन के लिए पांच सालों का इंतजार किया और उसने अपनी पहली स्कूबा डाइविंग मालदीव में अपनी मां और बहन के साथ की.
बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने दो बच्चियों को गोद लिया था, जिसमें उनकी बड़ी बेटी का नाम रिनी सेन और छोटी बेटी का नाम अलीशा सेन है. सुष्मिता सेन अक्सर अपनी बच्चियों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. इसके अलावा सुष्मिता सेन इन दिनों सुपर मॉडल रोहमन शॉल से भी अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं