विज्ञापन

ऑनलाइन सूट बेचकर गुजारा चला रही हैं सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ लोग करने लगे सवाल

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि चारू ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं. आमतौर पर इस तरह के वीडियो वही इन्फ्लुएंसर्स बनाते नजर आते हैं जो या तो किसी ब्रैंड के लिए वीडियो बना रहे होते हैं या फिर खुद किसी प्रोडक्ट को बेच रहे होते हैं.

ऑनलाइन सूट बेचकर गुजारा चला रही हैं सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ लोग करने लगे सवाल
सुष्मिता सेन की भाभी बेच रही हैं सूट
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चारू को सूट की खासियत बताते हुए देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे चारू किसी कमरे में बैठी और सूट और उसके फैब्रिक की खासियत बताते हुए उसे दिखा रही हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि चारू ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं. आमतौर पर इस तरह के वीडियो वही इन्फ्लुएंसर्स बनाते नजर आते हैं जो या तो किसी ब्रैंड के लिए वीडियो बना रहे होते हैं या फिर खुद किसी प्रोडक्ट को बेच रहे होते हैं. चारू के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. बता दें कि चारू ने चारू क्लोसेट नाम से एक पेज बनाया है जिस पर वो अपने सामान के वीडियो शेयर करती हैं. वो वाकई कपड़े बेचने का काम शुरू कर चुकी हैं.

दरअसल चारू का कनेक्शन सुष्मिता सेन के साथ है. इस वजह से इंटरनेट यूजर्स ज्यादा हैरान हो रहे हैं. चारू, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ हैं. इस नाते चारू बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता की एक्स भाभी लगीं. इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर चारू से पूछ रहे हैं, आप तो सुष्मिता सेन की भाभी हो ना. एक ने कमेंट किया है, बेचारी के कैसे दिन आ गए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चारू की हिम्मत और हौसले की तारीफ कर रहे हैं.

चारू का वीडियो नमस्ते बॉलीवुड नाम के एक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है. इस पर कई लोग चारू की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें लेकर दुखी भी हैं. एक ने लिखा, वेल डन मैम आपकी हिम्मत को सलाम है. एक ने लिखा, क्या दिन आ गए. एक ने कमेंट किया, कुछ तो काम कर रही हैं, मेहनत कर रही हैं. एक ने लिखा, कड़ी मेहनत ही सफलता की चाबी है. चारू का सूट बेचते हुए का असली वीडियो चारू के Charu closet पेज पर देखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: