विज्ञापन

सुष्मिता सेन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, ट्रेडिशनल आउटफिट में सादगी देख फिदा हुए फैंस

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों, रेनी और अलीसा के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में डिजाइनर नीता लुल्ला को अपनी बेटियों को तैयार करने के लिए  धन्यवाद लिखा. सुष्मिता सेन की बेटियां ट्रेडिशनल आउटफिट में बहेद खूबसूरत लग रही थीं.

सुष्मिता सेन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, ट्रेडिशनल आउटफिट में सादगी देख फिदा हुए फैंस
सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों, रेनी और अलीसा के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में डिजाइनर नीता लुल्ला को अपनी बेटियों को तैयार करने के लिए  धन्यवाद लिखा. सुष्मिता सेन की बेटियां ट्रेडिशनल आउटफिट में बहेद खूबसूरत लग रही थीं. रेनी रेड  लहंगे और मैचिंग जुलरी में दिखीं तो वहीं अलीसा मिंट ग्रीन सेक्विन के ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साइड नोट में लिखा था, "#MyPrincesses मेरी प्यारी दोस्त नीता लुल्ला को धन्यवाद, जिन्होंने रेनी सेन और अलीसा सेन दोनों को शादी के लिए तैयार किया...एक ऐसा पल जिसे मैं बहुत संजोकर रखना चाहती हूं!!  

सुष्मिता सेन को सबसे अच्छी मां कहे तो गलत नहीं होगा. हाल ही में उन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ एक बातचीत में रेनी और अलीसा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि मुझे अपनी बेटियों को सेक्स एजुकेशन को लेकर समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ी. वे पहले से ही पीएचडी हैं. मेरी छोटी बेटी जीवविज्ञान में है. इसलिए, वह शब्दों को समझेगी, और मैं कहती हूं, 'ठीक है, क्या हम इसे बहुत सामान्य रख सकते हैं? हमें इसकी तकनीकी बातों पर चर्चा करने की ज़रूरत नहीं है.' सुष्मिता सेन ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटियों की दोस्ती में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती हैं और उन्हें अपने रिश्तों को खुद ही संभालने देती हैं.

बता दे सुष्मिता सेन ने 2000 में रेनी और 2010 में अलीसा को गोद लिया था. उनकी दोनों बेटियां बड़ी हो गई हैं.रेनी की बात करें तो वह 25 साल की हैं और सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. रेनी सिंगिंग वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com