विज्ञापन

सिंगिंग की दुनिया में नाम करने को तैयार हैं सुष्मिमा सेन की बेटी, गाया मां की फिल्म का गाना तो लोगों ने यूं लुटाया प्यार

सुष्मिता सेन ने रेनी के बाद एक बेटी और गोद ली थी, जिसका नाम अलिशा सेन है. रेनी की बात करें तो वह 25 साल की हैं और सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. यह हम नहीं बल्कि रेनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके सिंगिंग वीडियो कह रहे हैं.

सिंगिंग की दुनिया में नाम करने को तैयार हैं सुष्मिमा सेन की बेटी, गाया मां की फिल्म का गाना तो लोगों ने यूं लुटाया प्यार
सुष्मिता सेन की बेटी ने गाया मां की फिल्म का गाना
नई दिल्ली:

भारत की पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन बॉलीवुड में आज भी एक्टिव हैं. 90 की दशक की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. 49 साल की हो चुकीं सुष्मिता ने आज तक शादी नहीं रचाई है. हालांकि एक्ट्रेस के कई स्टार्स संग नाम भी जुड़ चुके हैं. सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत देश का नाम रोशन किया था. वहीं, ब्यूटी पेजेंट जीतने के छह साल बाद साल 2000 में सुष्मिता ने एक बच्ची को गोद लिया था. सुष्मिता की गोद ली हुई बड़ी बेटी का नाम रेनी है, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी सिंगिंग के वीडियो से लोगों का दिल जीतती हैं. अब रेनी का नया सिंगिंग वीडियो आया है, जिसमें वह अपनी स्टार मां का गाना गाती दिख रही हैं.  

सुष्मिता सेन की बेटी ने गाया गाना

सुष्मिता सेन ने रेनी के बाद एक बेटी और गोद ली थी, जिसका नाम अलिशा सेन है. रेनी की बात करें तो वह 25 साल की हैं और सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. यह हम नहीं बल्कि रेनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके सिंगिंग वीडियो कह रहे हैं. अब एक वीडियो में रेनी ने अपनी साथी के साथ शाहरुख खान और अपनी मां सुष्मिता सेन की फिल्म मैं हू ना का सॉन्ग 'तुम्हें जो मैंने देखा' अपने अंदाज में गाया है. बता दें, फिल्म में यह गाना शाहरुख और सुष्मिता पर फिल्माया गया था, जो आज भी लोगों को बहुत पसंद है. वीडियो में देख सकते हैं व्हाइट टॉप पहने अपने ही सुर में गाने को खूबसूरत अंदाज में गा रही हैं.
 

लोगों को कैसा लगा गाना

अब सुष्मिता सेन की बेटी के गाने पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. रेनी को उनकी सिंगिंग पर मिक्स रिएक्शन मिले हैं. इसमें कुछ उनके सिंगिंग अंदाज को पसंद कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'मीठी आवाज'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ब्यूटीफुल आवाज'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'वाओ रेनी बहुत बढ़िया'. एक और लिखता है, 'ऑसम'. रेनी के सॉन्ग पर लोगों ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी भी पोस्ट किये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: