विज्ञापन

फिल्म के सेट पर सुष्मिता के साथ इस सुपरस्टार ने की थी बदसलूकी, इंटीमेट सीन के दौरान नाराज हो गई थीं एक्ट्रेस, बाद में खूब रोईं और...

इस फिल्म के दौरान सुष्मिता को अपने दो को-स्टार्स की वजह से मुश्किलें उठानी पड़ी थी.

फिल्म के सेट पर सुष्मिता के साथ इस सुपरस्टार ने की थी बदसलूकी, इंटीमेट सीन के दौरान नाराज हो गई थीं एक्ट्रेस, बाद में खूब रोईं और...
फिल्म के सेट पर सुष्मिता के साथ इस सुपरस्टार ने की थी बदसलूकी
नई दिल्ली:

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को उनकी खूबसूरती के साथ ही एक्टिंग के लिए भी सराहा जाता है. उनकी कई फिल्में ऐसी रही जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई, उनमें से एक थी फिल्म चिंगारी. हालांकि, 2006 में रिलीज़ हुई चिंगारी के सेट पर विवाद इतना बढ़ गया था कि फिल्म की रिलीज़ को एक महीने से भी ज़्यादा समय के लिए टाल दिया गया था. इस फिल्म के दौरान सुष्मिता को अपने दो को-स्टार्स की वजह से मुश्किलें उठानी पड़ी थी.

अनुज साहनी से विवाद

चिंगारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और न्यू कमर एक्टर अनुज साहनी के बीच प्रमोशन्स के दौरान विवाद हो गया था. अनुज ने एक डाकिया की भूमिका निभाई थी, जो सुष्मिता के किरदार, एक वेश्या में अपना जीवनसाथी पाता है. प्रमोशन के दौरान अनुज को सुष्मिता के साथ एक इंटेंस किसिंग सीन के बारे में शेखी बघारते हुए सुना गया, जिसके लिए कथित तौर पर 36 रीटेक की जरूरत पड़ी थी. इस स्टंट ने सुष्मिता को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करने से ही मना कर दिया.

मिथुन पर गंभीर आरोप

ऐसी अफवाहें भी सामने आईं कि मिथुन के साथ एक इंटिमेट सीन फिल्माने के बाद सुष्मिता सेट से बाहर चली गईं, कथित तौर पर, मिथुन ने सुष्मिता को अनुचित तरीके से छुआ था, जिससे सीन शूट होने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी थीं. उन्होंने फिल्म की निर्देशक कल्पना जी. लाजमी को भी इस समस्या के बारे में बताया. हालांकि, निर्देशक ने सुष्मिता को समझाया कि यह मामला गलतफहमी का था. सूत्रों ने कहा कि सुष्मिता को भी आखिरकार लगा कि उन्होंने बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और अपने सह-कलाकार के साथ इस मामले को सुलझाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com