बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की रविवार को मौत हो गई. सुशांत सिंह राजपूत के शव का रात में पोस्टमॉर्टम हो गया है. मौत की वजह हैंगिंग (फांसी पर लटकना) है. अंग के कुछ नमूनों को कालीना फ़ॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है. सुशांत का शव अभी कूपर मुर्दा घर में ही है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे. पुलिस के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की है, हालांकि, अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए थे और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने इस संबंध में कल बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया. पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'सुशांत सिंह राजपूत...एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्दी चले गए. उनके अभिनय ने कई लोगों को प्रेरित किया. कई यादगार परफॉर्मेंस वो अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाए हैं. ओम शांति..'
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं