सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करण जौहर (Karan Johar) ने संवेदना जताई तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. फैन्स ने नेपोटिज्म को लेकर उन्हें निशााने पर लिया और सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और करण जौहर ट्रेंड करने लगे. करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा था, 'आपके साथ संपर्क में न रहने के लिए मैं दोषी हूं. मुझे लगता है कि आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत थी जिनसे आप अपनी बातें शेयर कर पाते...लेकिन मैं इस बात को समझ नहीं पाया...यह गलती मैं दोबारा नहीं करूंगा...हम बहुत ही शोर-शराबे और उर्जा से भरे लेकिन एकाकीपन से भरे समय में रहते हैं. हमारे में से कुछ लोग इस सन्नाटे के आसानी से शिकार बन जाते हैं. हमें न सिर्फ रिश्ते बनाने की जरूरत है बल्कि इन्हें बनाए रखने की भी जरूरत है...आपकी प्यारी मुस्कान और आपका गले लगाना हमेशा याद आएंगे.'
करण जौहर (Karan Johar) की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई फैन्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए और एक शख्स ने लिखा, 'करण, कॉफी विद करण के अगले सीजन से शायद आप एक्टर या एक्ट्रेसेस से दूसरे कलाकारों को सेक्स अपील और एक्टिंग स्किल्स के आधार पर रेटिंग दिलवाना बंद करेंगे. मैंने देखा है कि कई बार उनमें से कईयों ने सुशांत को सबसे नीचे रखा है जबकि वह टॉप पर आना डिजर्व करते थे.सोचिए नेशनल टेलीविजन पर वह यह देखकर कैसा महसूस करता होगा. मैं आपको उनके डिप्रेशन के लिए दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. लेकिन बात सिर्फ इतनी सी है कि इस तरह किसी को भी महसूस नहीं करने देना चाहिए.'
I'm in a deep state of shock.
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2020
No matter how much I think about it, I don't have the words.
I'm totally devastated.
You've left us too soon.
You will be missed by each and every one of us.
My deepest condolences to Sushant's family, loved ones, and his fans.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था,'मैं जबरदस्त सदमे में हूं. मैं जितना इस बारे में सोचूं, लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं. आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए. हम लोग आपको मिस करेंगे. मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.' आलिया भट्ट के इस ट्वीट पर फैन्स का खूब रिएक्शन आ रहे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं