विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2024

सुपरस्टार बेटे को पापा की तरह बनना था राइटर, लिखीं 3 फिल्में और तीनों ही फ्लॉप, एक से लगा 66 करोड़ रुपये का चूना

सलमान खान ने राइटिंग की दुनिया में एक बार नहीं कई बार हाथ आजमाया है. लेकिन जिस विधा ने उनके पिता को शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया. वो विधा सलमान खान के लिए हमेशा घाटे का सौदा ही साबित हुए.

सुपरस्टार बेटे को पापा की तरह बनना था राइटर, लिखीं 3 फिल्में और तीनों ही फ्लॉप, एक से लगा 66 करोड़ रुपये का चूना
पिता की तरह राइटर बनना चाहते थे,फिल्में पिटी तो बदल दिया आइडिया
नई दिल्ली:

सलमान खान ये नाम ही काफी है, ये बताने के लिए कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो कौन है. उनके दम के आगे फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर दूसरे एक्टर सब बोने साबित होते हैं. लेकिन कोई ऐसा भी है जो सलमान खान को भी सिरे से नकार सकता है. ये लोग हैं दर्शक जिनके सामने सलमान खान की भी कभी कभी दाल नहीं गलती. एक्टिंग की दुनिया में सलमान खान का सितारा बुलंदियों पर है. इस बीच उन्होंने अपने पिता सलीम खान की तरह राइटर बनने की कोशिश भी की. उन्होंने कुछ फिल्मों की कहानियां भी लिखीं. लेकिन दर्शकों को उनका ये हुनर कुछ खास पसंद नहीं आया. उनकी लिखी हुईं कहानियां कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं. एक फिल्म ने तो उन्हें करोड़ों का झटका दिया.

इन फिल्मों की लिखी कहानी

सलमान खान ने राइटिंग की दुनिया में एक बार नहीं कई बार हाथ आजमाया है. लेकिन जिस विधा ने उनके पिता को शौहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया. वो विधा सलमान खान के लिए हमेशा घाटे का सौदा ही साबित हुए. सलमान खान दबंग थ्री के लिए राइटिंग टीम का हिस्सा रहे. ये फिल्म बाकी दबंग मूवीज से काफी कमजोर रही. श्रीदेवी के साथ वाली चंद्रमुखी की कहानी भी सलमान खान ने ही लिखी थी. लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर पानी भी नहीं मांग सकी. इस फिल्म के क्रेडिट में भी सलमान खान का नाम शामिल था. बागी और सूर्यवंशी मूवी के लिए कहानी का आइडिया भी सलमान खान ही बताया जाता है. ये दोनों फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं.

एक फिल्म ने दिया बड़ा झटका

इन मूवीज के अलावा सलमान खान ने वीर मूवी की राइटिंग में भी हाथ आजमाया. उनका नाम फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग में जोड़ा भी गया. लेकिन ये पीरियड ड्रामा मूवी टिकट खिड़की पर बुरी तरह धराशायी हुई. फिल्म को बनाने में 65 करोड़ रु. खर्च हुए थे. लेकिन फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर सकी थी. इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विजय गिलानी और सलमान खान के बीच कानूनी विवाद भी हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com