विज्ञापन

जो ना कर सके ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट, Saiyaara से वो कर दिखाया Ahaan Panday और Aneet padda

सैयारा ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर नई बहार ला दी है. दो नए एक्टरों की पहली फिल्म के तौर पर ये ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

जो ना कर सके ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट, Saiyaara से वो कर दिखाया Ahaan Panday और Aneet padda
अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर कमा लिए करोड़ों
नई दिल्ली:

अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की रोमांटिक फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस (Saiyaara Box Office) पर सक्सेस का तूफान ला दिया है. मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अपनी पहली ही फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यूटेंट फिल्म की सक्सेस के कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. महज तीन दिनों में सैयारा ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके लोगों को हैरान कर डाला है.ये दोनों ही एक्टर यूथ सेंसेशन बन चुके हैं और मोहित सूरी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया ट्रेंड लाने में कामयाब हुई है.

डेब्यूटेंट एक्टरों की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी सैयारा

सैयारा ने पहले तीन दिन में  शानदार कमाई की है और इसी के बल पर सैयारा डेब्यूटेंट एक्टरों की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. पहले ये रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर की धड़क के नाम पर था. इतना ही नहीं सैयारा 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है.

हर दिन बढ़ती जा रही है सैयारा की कमाई

18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 21 करोड़ की कमाई कर ली थी. इसकी एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल आया था. ऐसे दौर में जब बड़े सुपरस्टारों की फिल्म भी शानदार ओपनिंग के लिए तरसती नजर आती है, दो नए सितारों की इस फिल्म ने लोगों को थिएटर आने के लिए मजबूर कर डाला है. डेब्यूटेंट कलाकारों की फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है अपनी कमाई से लोगों को हैरान कर डाला था. इसके बाद वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर और जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क ने भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेब्यूटेंट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई. कमाई की बात करें तो सैयारा ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़  और तीसरे दिन 37 करोड़ कमाए.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com