विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2025

लगातार 100 ऑडिशन में फेल हुआ था ये स्टार किड, अभिषेक बच्चन या फरदीन खान नहीं फेमस कपूर है ये स्टार

आज हम जिस हीरो की बात कर रहे हैं वो फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम है. इसने आज अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है लेकिन शुरुआत इतनी शानदार नहीं थी.

लगातार 100 ऑडिशन में फेल हुआ था ये स्टार किड, अभिषेक बच्चन या फरदीन खान नहीं फेमस कपूर है ये स्टार
इस एक्टर को पहचाना आपने ?
Social Media
नई दिल्ली:

कभी कभी हमे जिंदगी में रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है, जहां कई लोग निराश होकर हार मान जाते हैं, वहीं कुछ लोग आगे बढ़ने की ठान लेते हैं और यही लोग कामयाब होते हैं. बॉलीवुड में कदम रखने के बाद इस एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया था. जिस एक्टर की हम बात रहे हैं वो 100 ऑडिशन में फैल हो चुके थे और जब कुछ मूवीज में सिलेक्ट भी हुए तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप रहीं. इन सब के बावजूद ये हार माने बिना आगे बढ़ते गए और आज बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुके हैं.

ये कहानी है विवाह के प्रेम की, जब वी मेट के आदित्य और उड़ता पंजाब के टॉमी सिंह की जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की जो आज बॉलीवुड के मशहूर नामों में से एक हैं. आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इनके शुरुआती दिन अच्छे नहीं थे. जहां शाहिद को तीन मूवी शिखर, वाह! लाइफ हो तो ऐसी, दीवाने हुए पागल ऑफर भी हुई थी मगर तीनों का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस फ्लॉप रहा. इसके बाद साल 2006 में शाहिद ने दो मेजर हिट फिल्मों में काम किया था जिसमें से एक विवाह है और इस फिल्म ने 8 करोड़ बजट से बॉक्स ऑफिस में 48 करोड़ कमाए थे. लेकिन आपको बता दें की विवाह फिल्म के बाद भी शाहिद कपूर 6 महीने बिना काम के थे क्यूंकि एक्टर की पहली फिल्मों के एक्सपीरियंस को देख डाइरेक्टर्स को समझ ही नहीं आ रहा था की वो (शहीद) किस रोल में फिट होंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने पुराने दिनों के बारे बताते हुए कहा "सब सोचते थे की पंकज कपूर का बेटा है इसको तो इंडस्ट्री में ब्रेक मिल ही जाएगा, लेकिन मैं भी 100 ऑडिशंस में रिजेक्ट हुआ था. कई बार मेरे पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे तो ऑडिशन में तो कैसे ही जाता. मैंने भी ऐसी लाइफ जी रखी है. मैं इस बारे में बात करना तो नहीं चाहता लेकिन ये सच है". 

जब वी मेट, चुप चुप के, विवाह, फटा पोस्टर निकला हीरो और कबीर सिंह शाहिद कपूर की यादगार फिल्मों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर की नेट वर्थ 300 करोड़ है. हाल फिलहाल ये एक्टर रोमांस कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा में नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com