अमिताभ बच्चन ने फैंस को लेकर अपने स्टाफ के रवैये पर नाराजगी जताई है।
कोलकाता:
महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को उनके आवास 'जलसा' के बाहर उनसे मिलने पहुंचे प्रशंसकों को स्टाफ द्वारा उनकी अनुपस्थिति के बारे में नहीं बताए जाने से खफा हैं। 'बिग बी' इस वक्त मुंबई से बाहर हैं। वह कोलकाता में आगामी फिल्म 'टीई3एन' की शूटिंग कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे 'जलसा'
73 वर्षीय अमिताभ के प्रशंसक हर रविवार को 'जलसा' के बाहर उनसे मिलने को एकत्रित होते हैं। इस रविवार भी बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां जुटे, लेकिन उन्हें उनकी अनुपस्थिति से नाउम्मीदी हाथ लगी।
'बिग बी' बोले-स्टाफ को बताना था कि मैं शहर से बाहर हूं
अमिताभ की नजर में प्रशंसकों के प्रति उनके स्टाफ का यह रवैया बहुत 'अनैतिक व बुरा' है। उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अफसोस जताते हुए लिखा, 'रविवार को मुंबई में जलसा पर ! मैं वहां नहीं हूं और वे (प्रशंसक) वहां हैं। मैं बहुत लज्जित हूं। यह नहीं होना चाहिए। गेट पर मौजूद स्टाफ को उन्हें बताना चाहिए कि मैं शहर से बाहर हूं। यह नैतिक व अच्छा नहीं है। स्टाफ! प्रभावहीन है।' गौरतलब है कि रिभू दासगुप्ता निर्देशित व सुजॉय घोष निर्मित 'टीई3एन' में अमिताभ बच्चन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में हैं।
बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे 'जलसा'
73 वर्षीय अमिताभ के प्रशंसक हर रविवार को 'जलसा' के बाहर उनसे मिलने को एकत्रित होते हैं। इस रविवार भी बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां जुटे, लेकिन उन्हें उनकी अनुपस्थिति से नाउम्मीदी हाथ लगी।
'बिग बी' बोले-स्टाफ को बताना था कि मैं शहर से बाहर हूं
अमिताभ की नजर में प्रशंसकों के प्रति उनके स्टाफ का यह रवैया बहुत 'अनैतिक व बुरा' है। उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अफसोस जताते हुए लिखा, 'रविवार को मुंबई में जलसा पर ! मैं वहां नहीं हूं और वे (प्रशंसक) वहां हैं। मैं बहुत लज्जित हूं। यह नहीं होना चाहिए। गेट पर मौजूद स्टाफ को उन्हें बताना चाहिए कि मैं शहर से बाहर हूं। यह नैतिक व अच्छा नहीं है। स्टाफ! प्रभावहीन है।' गौरतलब है कि रिभू दासगुप्ता निर्देशित व सुजॉय घोष निर्मित 'टीई3एन' में अमिताभ बच्चन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं