विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

Super 30 के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के पांच ऐसे डॉयलाग, जिन्हें सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...देखें Video

Super 30 Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर आज लांच हो गया है. इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके डॉयलाग सभी दमदार है. तो आइए जानते हैं इसके पांच बेहतरीन डॉयलाग.

Super 30 के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के पांच ऐसे डॉयलाग, जिन्हें सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे...देखें Video
Super 30 Trailer: सुपर 30 (Super 30) फिल्म के ये पांच दमदार डॉयलाग
नई दिल्ली:

Super 30 Trailer: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) का ट्रेलर लांच हो गया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) की जिंदगी पर बेस्ड है. ट्रेलर के रिलीज होने के एक ही घंटे में अब तक इसको 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में बोले गए डॉयलाग भी काफी दमदार हैं. तो आइए जानते हैं इस फिल्म के 5 दमदार डॉयलाग.

Super 30 Trailer: दिल जीत लेगा ऋतिक रोशन का गुरुजी वाला अवतार, आनंद कुमार की है बायोपिक

-आनंद कुमार जी ने पढ़ा दिया तो आप वीआईपी लोगों की वीआईपी एंट्री होगी आईआईटी में 

-किस्मत इन बच्चों के साथ किया वो किया, प्रतिभा दिए हैं साधन नहीं दिए हैं. चीटिंग नहीं तो और क्या है, आशीर्वाद है

-ये अमीर लोग अपने लिए खूब चिकना सड़क बनाए, हमारी राह में ऐसा बड़ा-बड़ा गड्ढ़ा खोद दिए. लेकिन यहीं वो सबसे बड़ी गलती कर दिए. हमको छल्लांग लगाना सिखा दिए. 

-जब समय आएगा तो सबसे लंबा और सबसे बड़ा छल्लांग हम ही मारेंगे.

-अरे आज राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. राजा वहीं बनेगा जो हकदार होगा

मेकअप मैन की शादी में पहुंचे शाहरुख खान, वायरल हुआ Video- फैन्स ने किए ये कमेंट्स

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर इस फिल्म में उनके अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी नजर आएंगे. बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन से प्रेरित होकर इस फिल्म को फैंटम फिल्मस (Phantom Films) के बैनर तले बनाया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com