Super 30 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' सिनेमाघरों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऋतिक रोशन की फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर अच्छी-खासी कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' ने रविवार को करीब 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके हिसाब से अब तक इस फिल्म ने 99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की भूमिका को उनकी अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना गया है और तो और फिल्म अपने कॉन्सेप्ट की वजह से भी काफी सराही जा रही है. बता दें कि फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' ने शुक्रवार (पहले दिन 12 जुलाई) को 12 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 20.50 करोड़ रुपए, चौथे 7 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 6.50 करोड़ रुपए, छठे दिन 6.25 करोड़ रुपए, सातवें दिन 5.62, आठवें दिन 4.56 करोड़ रुपए , नौवें दिन 8.53 करोड़ रुपये और दसवें दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की इस फिल्म को लेकर खास बात ये है कि बिहार में जन्मे आनंद कुमार के जीवन पर आधारित 'सुपर 30 (Super 30)' को अब बिहार और राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिस वजह से दर्शकों में फिल्म देखने का जोश काफी भर गया है. बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' काफी इंस्पायरिंग है. ऋतिक रोशन आनंद कुमार के किरदार में अच्छे लगे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं